होमन्यूज़इंडियाAsaduddin Owaisi: ‘पूरे देश को हौला बना रहा, हिंदू-मुस्लिम को लड़ा रहा’, ओवैसी ने सुनाई कविता, देखें वीडियो
Asaduddin Owaisi: ‘पूरे देश को हौला बना रहा, हिंदू-मुस्लिम को लड़ा रहा’, ओवैसी ने सुनाई कविता, देखें वीडियो
Lok Sabha Elections 2024: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक कविता से पीएम मोदी पर चुटकी ली. कविता उनके वैवाहिक जीवन, चाय बेचने, विदेश दौरे और मंगलसूत्र पर टिप्पणी पर तंज वाली है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 03 May 2024 04:25 PM (IST)
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Asaduddin Owaisi Attacked PM modi: हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने एक कविता के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इस कविता को उन्होंने एक चुनावी जनसभा के दौरान मंच से पाठ किया है.
बहुत ही मजाकिया अंदाज में लिखी गई इस कविता में पीएम नरेंद्र मोदी के वैवाहिक जीवन से लेकर उनके चाय बेचने, विदेश दौरे, मंगलसूत्र वाले बयान पर तंज कसा गया है. ओवैसी ने कविता पाठ करते हुए यह भी साफ किया कि यह उनकी कविता नहीं है बल्कि पहलवान हरि सिंह नाम के व्यक्ति ने लिखी है.
कविता के जरिए यूं साधा पीएम मोदी पर निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने मोबाइल में देखकर कविता पढ़नी शुरू की और सभा में मौजूद लोगों को दोहराने को कहा. इसमें पीएम मोदी पर मां-बाप की अनदेखी, शादी के बाद पत्नी से अलग रहने पर सवाल खड़े किए गए हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र के जरिए मंगलसूत्र छीनने वाली बात का भी जिक्र है और आरोप लगाया गया है कि पीएम मोदी ने झूठ बोला है.
उनके विदेश दौरे पर भी सवाल खड़े किए गए हैं और कविता के अंतिम पंक्ति में उनकी औकात को लेकर भी कहा गया है, “अपनी औकात भूल गया हउ रे.” असदुद्दीन ओवैसी की ओर से बोली गई इस कविता के बीच में यह भी है कि हिंदू मुस्लिम को देश में लड़ाया जा रहा है.
NRC bolke humko darata? Hau re…!! pic.twitter.com/OWPkzu3S33
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 3, 2024
अमित शाह पर असदुद्दीन ओवैसी का हमला
बता दें कि एक दिन पहले असदुद्दीन ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा था. अमित शाह ने हैदराबाद में बुधवार (1 मई) एक रैली के दौरान कहा था कि हैदराबाद पर पिछले 40 सालों से रजाकारों का कब्जा है. इसे लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह पर पलटवार किया था. उन्होंने इसे मुसलमानों की अस्मिता से जोड़ते हुए कहा है कि जो रजाकार थे वे पाकिस्तान चले गए और जो वफादार थे, वे हिंदुस्तान में हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी किसी न किसी जरिए से हैदराबाद में मुस्लिम बहुलता को निशाना बना रही है.
Published at : 03 May 2024 04:25 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
आखिर राहुल गांधी ने रायबरेली से क्यों भरा पर्चा? कांग्रेस के इस कद्दावर नेता ने बता दी असली वजह!
‘अगर असली शिवसेना अध्यक्ष हो तो…’ महाराष्ट्र में जाकर अमित शाह ने दिया उद्धव ठाकरे को ये चैलेंज
सलमान खान फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन के घरवालों ने शव लेने से किया इंकार
हाई टैक्स सिस्टम पर हमलावर हुए राजीव बजाज, सरकार से मांगी राहत
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उत्कर्ष सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकारSenior Journalist