न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जलज मिश्रा Updated Sat, 04 May 2024 09:44 PM IST
भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेना में कमांडरों के लिए इस तरह की प्रथा का पालन करना कोई नई बात नहीं है। मद्रास रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे प्रतिष्ठित रेजिमेंटों में से एक है। इसका इतिहास 1750 के दशक से जुड़ा हुआ है।
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह – फोटो : ANI
विस्तार
भारतीय सेना की मद्रास रेजिमेंट के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह पारंपरिक दक्षिण भारतीय वेशभूषा में रेजिमेंटल सेंटर के मुरुगन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। खास बात यह रही कि लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कार्यक्रम के दौरान दक्षिण भारत के पारंपरिक पहनावे वेष्टि के साथ-साथ अपनी पारंपरिक सिख पगड़ी भी पहनी हुई थी।
भारतीय सेना के प्रशिक्षण कमान ने ट्वीट कर दी जानकारी
सेना के प्रशिक्षण कमान ने ट्वीट करते हुए कहा कि मद्रास रेजिमेंट के 15वें पुनर्मिलन और 35वें बीबीसीसी के अवसर पर, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, (एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, जीओसीएनसी, एआरटीआरएसी) और मद्रास रेजिमेंट के कर्नल ने भारतीय सेना की सर्वोत्तम धर्मनिरपेक्ष परंपराओं का निर्वहन करते हुए पवित्र कुंभाभिषेकम समारोह का प्रदर्शन किया। मद्रास रेजिमेंटल सेंटर, वेलिंगटन के मुरुगन मंदिर में एक मई 2024 को आयोजित हुए कार्यक्रम में रेजिमेंट के सेवारत अधिकारी, जेसीओ और एनसीओ शामिल हुए।
“15𝐭𝐡 𝐑𝐞𝐮𝐧𝐢𝐨𝐧 & 35𝐭𝐡 𝐁𝐁𝐂𝐂 𝐨𝐟 𝐌𝐀𝐃𝐑𝐀𝐒 𝐑𝐄𝐆𝐈𝐌𝐄𝐍𝐓”
On the occasion of 15th Reunion & 35th BBCC of the Madras Regiment, Lt Gen Manjinder Singh, AVSM, YSM, VSM, #GOCinC, #ARTRAC and COLONEL of The Madras Regiment in the best secular traditions of… pic.twitter.com/15Ul2vWQaU
— Army Training Command, Indian Army (@artrac_ia) May 1, 2024
मद्रास रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे प्रतिष्ठित रेजिमेंटों में से एक
भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेना में कमांडरों के लिए इस तरह की प्रथा का पालन करना कोई नई बात नहीं है। मद्रास रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे प्रतिष्ठित रेजिमेंटों में से एक है। इसका इतिहास 1750 के दशक से जुड़ा हुआ है। सबसे पुरानी रेजिमेंट के रूप में मद्रास रेजिमेंट भारतीय सेना की धर्मनिर्पेक्ष परंपराओं को बनाए रखने में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना एक धर्मनिरपेक्ष संगठन है। यहां अधिकारी और सैनिक अपने धर्म, जाति, पंथ या लिंग से हटके गर्व के साथ देश की सेवा करते हैं। भारतीय सेना की रेजिमेंटों में विविधता है। बावजूद इसके सेना सभी धर्मों के लिए समान सम्मान रखती है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.