होमफोटो गैलरीविश्वAquarabia: सबसे ऊंचे वॉटर कोस्टर से लेकर अंडरवॉटर राइड तक…सऊदी अरब बना रहा मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा वॉटर पार्क, जानें कब खुलेगा
Aquarabia: सबसे ऊंचे वॉटर कोस्टर से लेकर अंडरवॉटर राइड तक…सऊदी अरब बना रहा मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा वॉटर पार्क, जानें कब खुलेगा
Saudi Arab Aquarabia: मिडिल ईस्ट के सबसे बड़े इस वॉटर थीम पार्क में रीसाइकिल किया हुआ पानी इस्तेमाल किया जाएगा. यह 90 फीसदी तक पानी की बर्बादी को कम करेगा.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 09 May 2024 10:54 AM (IST)
सऊदी अरब मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा वॉटर थीम पार्क खोलने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. यह पार्क कैसा होगा, वहां क्या-क्या होगा और यह कब तक खुलेगा? आइए, जानते हैं इस बारे में:
‘अल अरबिया’ न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वॉटर पार्क का नाम एक्वारेबिया (Aquarabia) तय किया गया है.
वॉटर पार्क में जो चार चीजें सबसे अनोखी होंगी, उनमें दुनिया का सबसे ऊंचा वॉटर कोस्टर, सबसे ऊंची ड्रॉप बॉडी स्लाइड, सबसे ऊंची वॉटर स्लाइड और सबसे लंबा मैट रेसर शामिल है.
एक्वारेबिया पार्क में पहली अंडरवॉटर एडवेंचर राइड भी रहेगी, जिसमें समर्सिबल व्हीकल्स (ऐसे वाहन, जिनका इस्तेमाल अंडरवॉटर किया जाएगा) भी होंगे.
ऐसा बताया जाता है कि एक्वारेबिया दुनियाभर के लोगों के बीच बड़े आकर्षण का केंद्र बनेगा. यह इस लिहाज से देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देगा और पर्यटन को बढ़ाएगा.
पार्क में लगभग 22 एडवेंचर राइड्स होंगी, जहां फैमिली और बच्चों के साथ लोग मस्ती कर सकेंगे. वहां पर उन्हें एक्वैटिक एक्टिविटीज का लुत्फ लेने को मिलेगा.
किद्दिया इन्वेस्टमेंट कंपनी (क्यूआईसी) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के बयान के अनुसार, सऊदी अरब के किद्दिया शहर में यह इस तरह का पहला वॉटर पार्क होगा.
इस बीच, ‘खलीज टाइम्स’ की रिपोर्ट में कहा गया कि इस वॉटर स्पोर्ट्स जोन में राफ्टिंग, कायाकिंग, कैनोइंग, फ्री सोलो क्लाइमबिंग, क्लिफ जंपिंग और सर्फ पूल (सऊद अरब का पहला) जैसी एक्टिविटीज कराई जाएंगी.
प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा यह वॉटरपार्क साल 2025 में आम लोगों के लिए खुलेगा. फिलहाल इसकी ओपनिंग की डेट सामने नहीं आई है.
Published at : 09 May 2024 10:54 AM (IST)
विश्व फोटो गैलरी
विश्व वेब स्टोरीज
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
निज्जर के मामले पर रूस का बड़ा बयान, अमेरिका को धो दिया, भारत को लेकर जो कहा उससे ट्रूडो की बंद होगी बोलती
पित्रोदा के नस्लीय बयान पर गिरिराज सिंह बोले, राहुल-सोनिया गांधी मांगें माफी, ये देश से भागने वाले हैं?
आधी से ज्यादा बीमारियों का कारण है खराब खानपान, ICMR ने बताया कैसी होनी चाहिए पूरे दिन की थाली
मुसलमानों से लोकसभा चुनाव की वोटिंग के वक्त अपील और सलाह का मतलब सिर्फ सियासी
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियाJournalist