होमन्यूज़इंडियाApple के बाद NASA ने भी हॉल ऑफ फेम में दी इस कश्मीर युवक को जगह, जानें कैसे हैकिंग कर कमाया नाम
NASA Hall of Fame: पिछले साल इस कश्मीरी युवक ने एप्पल के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक करके उसे सुरक्षित किया था. इससे बाद एप्पल ने उन्हें जिसके बाद हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था.
By : आसिफ कुरैशी, एबीपी न्यूज़ | Updated at : 15 May 2024 04:05 PM (IST)
नासा के हॉल ऑफ फेम में शामिल हुआ कश्मीरी युवक ( Image Source :आसिफ कुरैशी )
Jammu Kashmir News: दक्षिण कश्मीर के तकनीकी विशेषज्ञ को नासा के थिकल हैकिंग के माध्यम से अपने सिस्टम की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नासा के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के जंगलपोरा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट मुनीब अमीन भट को पिछले साल अपने सिस्टम में खराबियों की रिपोर्ट करने और पुरस्कार अर्जित करने के लिए एप्पल क हॉल ऑफ फेम में जगह मिली थी.
नासा के सिस्टम को हैक कर किया सुरक्षित
साइबर रिसर्चर नीब अमीन भट ने कि उन्होंने नासा के सिस्टर सिक्योरिटी के जुड़े कुछ खामियों को पाया. उन्होंने कहा, “नासा के वेरिएवल डाटा प्रिंटिंग में खामियों से जुड़ी जानकारी अमेरिकी एजेंसियों को दी. मैंने नासा की मर्जी से उनके सिस्टम को हैक किया और सुरक्षित किया. मैंने उनके सिस्टम से कई खामियों को दूर किया. मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मैं किसी ऑर्गेनाइजेशन के सिक्योरिटा को बेहतर करने में उनकी मदद करता हूं.”
दुनिया भर से हैकर को किया जाता है ऑफर
नीब अमीन भट ने कहा, “ऐसे संगठन अपने सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए दूसरे अलग-अलग हैकर से भी मदद लेते हैं अपने सिस्टम को हैक करने का ऑफर देते हैं. ऐसा वे इसलिए करते हैं ताकि उन्हें अपने सिक्योरिटी टीम के अलावा भी यह देखना होता है कि क्या कोई और उनके सिस्टम को हैक कर सकता है या नहीं.”
एप्पल के हॉल ऑफ फेम में बनाई थी जगह
इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में मुनीब ने अपने रिसर्च की उपलब्धि को लेकर रिपोर्ट की थी, जब उन्होंने एप्पल के हॉल ऑफ फेम में जगह बनाई थी. इसके बाद देश-विदेश में उनकी चर्चा होने लगी थी.
मुनीब ने कहा, “एथिकल हैकिंग में मुझे रातों-रात सफलता नहीं मिली, बल्कि यह मेरे 10 साल की मेहनत का परिणाम है. ऐप्पल और नासा के साथ काम करने के अलावा मैंने ओरेकल, मैकडॉनल्ड्स, इंटेल, यूएसएए, इनडीड और कई अन्य प्रमुख संगठनों के सिक्योरिटी को हैक कर उसे सुरक्षित किया.”
साइबर सुरक्षा के बारे में उन्होंने कहा, “आज के डिजिटल युग में कुछ भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है. कोई भी संगठन कितना भी बड़ा क्यों न हो, अगर वह किसी नेटवर्क से जुड़ा है, तो उसके हैक होने का खतरा है.”
Published at : 15 May 2024 04:05 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
सपा को चुनाव के बीच दोहरा झटका, 2 दिन में दो पार्टियों ने छोड़ा साथ
ये दो विदेशी खिलाड़ी टीम इंडिया का कोच बनने के दावेदार, एक वर्ल्ड चैंपियन तो दूसरा है धोनी का गुरु
7 का माइलेज 20 लाख रुपये की गाड़ी; चलाने में आएगा इतना खर्चा, खरीदने से पहले जानिए डिटेल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
सपा और कांग्रेस जीत गए तो लगेगा जजिया कर? CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. अमोल शिंदेकंसल्टेंट, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी एंड हेपटोलॉजी