होमन्यूज़इंडियाAnwarul Azim Anar Murder case: 12 मई को कोलकाता पहुंचे, अगले ही दिन ही कत्ल, बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम मर्डर केस की टाइमलाइन
Anwarul Azim Anar Murder case: 12 मई को कोलकाता पहुंचे, अगले ही दिन ही कत्ल, बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम मर्डर केस की टाइमलाइन
MP anwarul azim anar Murder: बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार भारत में इलाज कराने के लिए आए थे. यहां वह कोलकाता में रुके थे, जहां पर उनकी हत्या कर दी गई.
By : एबीपी लाइव | Edited By: harshitga | Updated at : 24 May 2024 02:50 PM (IST)
बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या कोलकाता के न्यू टाउन एरिया में कर दी गई थी ( Image Source :File Photo )
Bangladesh MP Murder Case: बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में पुलिस ने हनीट्रैप की आशंका जताई है. गुरुवार (23 मई) शाम को पश्चिम बंगाल सीआईडी ने हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि इस शख्स ने मामले के एक आरोपी से मुलाकात की थी.
अनवारुल के लापता होने के करीब 10 दिन बाद पुलिस ने खुलासा किया था कि उनकी हत्या हो चुकी है. इसके बाद पुलिस ने इस केस से जुड़े कई और खुलासे किए. वहीं बांग्लादेश पुलिस ने भी इस केस में आपसी रंजिश और बांग्लादेशी लोगों के ही हाथ होने की बात कही है. आइए इस पूरे घटनाक्रम पर डालते हैं एक नजर और देखतें हैं कि कब, क्या हुआ?
कब हुआ क्या
- 12 मई 2024 – सांसद अनवारुल अजीम अनार बांग्लादेश से कोलकाता पहुंचे और अपने दोस्त गोपाल के यहां रुके.
- 13 मई 2024 – अनावरुल अजीम अनार दोस्त के घर से दोपहर करीब 1:41 बजे निकले. उन्होंने दोस्त से डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट होने की बात कही थी.
- 13 मई 2024 – अजीम के फोन से गोपाल के फोन पर एक मैसेज आया कि वह दिल्ली जा रहे हैं.
- 13 मई 2024 – कोलकाता के न्यू टाउन एरिया में अजीम की हत्या कर दी गई.
- 15 मई 2024 – 15 मई को गोपाल के फोन पर अजीम के फोन से एक बार फिर मैसेज आया. इस बार लिखा था कि मैं दिल्ली पहुंच गया हूं. मेरे साथ कई वीआईपी लोग हैं इसलिए कॉल करने की जरूरत नहीं है.
- 16 मई 2024 – अजीम के पीएस के पास अजीम के मोबाइल से कॉल गई, लेकिन पीएस उसे पिक नहीं कर पाया.
- 17 मई 2024 – सांसद अजीम की बेटी ने गोपाल को फोन करके बताया कि उसके पिता का कुछ भी पता नहीं चल रहा है.
- 18 मई 2024 – गोपाल ने बोराह नगर पुलिस स्टेशन में सांसद अनवारुल अजीम अनार की गुमशुदगी दर्ज कराई.
- 19 मई 2024 – सांसद अनवारुल अजीम अनार की बेटी ने डिटेक्टिव ब्रांच के चीफ से मुलाकात की.
- 21 मई 2024 – बांग्लादेश के गृह मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सांसद अनवारुल अजीम अनार के साथ कुछ गलत हुआ है.
- 22 मई 2024 – गृह मंत्री ने अजीम की हत्या की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी हत्या कोलकाता के एक फ्लैट में कर दी गई, लेकिन अभी शव नहीं मिला है.
- 22 मई 2024 – अनवारुल अजीम की बेटी ने पिता के अपहरण का केस दर्ज कराया.
- 23 मई 2024 – सीआईडी के कुछ सीनियर अधिकारी जांच के लिए पश्चिम बंगाल से ढाका पहुंचे.
- 23 मई 2024 – पश्चिम बंगाल पुलिस ने बांग्लादेश में जुबैर नाम के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें
Published at : 24 May 2024 02:50 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
किस केस में आजम खान को हाईकोर्ट से मिली राहत? जानिए कैसे इस मामले में फंसे थे सपा के दिग्गज नेता
दुनिया के सामने दुश्मनी का दम भर रहा कनाडा, फिर भारत में क्यों ‘बहा रहा’ पानी की तरह पैसा
अगर ऐसा हुआ तो फाइनल में पहुंच जाएगी राजस्थान, जानें क्यों SRH का जीतना मुश्किल
गुरमीत राम रहीम का डेरा सच्चा सौदा हरियाणा में किस पार्टी का करेगा समर्थन? वोटिंग से पहले कर दिया ऐलान
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अश्विनी राणापूर्व बैंकर