अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट – फोटो : अमर उजाला
खास बातें
Anant Radhika Today Function Mangal Utsav Live News in Hindi: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ विवाह बंधन में बंधे। कल 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह रखा और आज अंबानी परिवार में ‘मंगल उत्सव’ है।
लाइव अपडेट
07:04 PM, 14-Jul-2024
खेसारी लाल यादव – फोटो : इंस्टाग्राम
‘मंगल उत्सव’ में पहुंचे खेसारी लाल यादव
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘मंगल उत्सव’ के आयोजन में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पहुंच चुके हैं। खेसारी सफेद रंग के कुर्ता पाजामा में बेहद जंच रहे हैं। अन्य मेहमानों का पहुंचना भी जारी है।
06:35 PM, 14-Jul-2024
अनंत-राधिका की शादी में बिना बिनाए घुसे दो लोग
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य शादी में दो लोग बिना बुलाए ही घुस गए, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बिन बुलाए शादी में घुसने वालों में से एक की पहचान वेंकटेश नरसैया अल्लूरी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 26 साल है। आरोपी वेंकटेश एक यूट्यूबर है। वहीं, दूसरा आरोपी लुकमान मोहम्मद शफी शेख है, जिसकी उम्र 28 साल है और खुद को व्यापारी बताता है। इस मामले में मुंबई की बीकेसी पुलिस ने वेंकटेश और लुकमान को हिरासत में ले लिया था।
Two people entered Anant Ambani and Radhika Merchant’s wedding without an invitation, police registered a case against both of them. One of them who entered without permission is Venkatesh Narasaiya Alluri (26) who is a YouTuber and the other person is Lukman Mohammad Shafi…
— ANI (@ANI) July 14, 2024
05:44 PM, 14-Jul-2024
हो गईं सब तैयारी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह के बाद रिसेप्शन का आज दूसरा दिन है। आज ‘मंगल उत्सव’ का आयोजन किया गया है। सारी तैयारियां हो चुकी हैं। मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला बस शुरू होने वाला है।
05:37 PM, 14-Jul-2024
राधिका की विदाई का भावुक वीडियो वायरल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंधे। 13 जुलाई की सुबह छोटी बहूरानी बन राधिका एंटीलिया में आईं। राधिका की विदाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे काफी भावुक नजर आ रही हैं। राधिका की विदाई पर उनके ससुर और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी काफी भावुक हो गए। उस घड़ी मुकेश अंबानी की आंखों से आंसू बहने लगे।
04:28 PM, 14-Jul-2024
शाहरुख खान नहीं होंगे शामिल
अनंत अंबानी का विवाह और ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ। आज ‘मंगल उत्सव’ का आयोजन भी यहीं होने वाला है। इस कार्यक्रम में कई बॉलीवुड हस्तियों के आने की बात कही जा रही है। हालांकि, बॉलीवुड के किंग शाहरुख इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। शादी और शुभ आशीर्वाद समारोह में शाहरुख खान सपरिवार पहुंचे थे। लेकिन, आज वे पत्नी गौरी के साथ लंदन रवाना हो गए हैं।
03:51 PM, 14-Jul-2024
Anant Radhika Wedding Live: ‘मंगल उत्सव’ में पहुंचे भोजपुरी किंग खेसारी लाल यादव, मेहमानों का आना शुरू
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को भव्य आयोजन में शादी रचाई। इस शादी की चर्चा दुनियाभर में है। आयोजन से लेकर दावत और कपड़ों तक हर चीज बेहद खास रही। शादी के अगले दिन ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह रखा गया। शादी के दूसरे दिन रखे फंक्शन में पीएम नरेंद्र मोदी भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। आज अंबानी परिवार ने ‘मंगल उत्सव’ रखा है। कहा जा रहा है कि इस आयोजन में ड्रेस कोड की थीम ‘भारतीय ठाठ’ है। आज के कार्यक्रम में भी कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं।