एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Sat, 06 Jul 2024 12:08 AM IST
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनकी शादी से पहले का उत्सव मार्च से ही जारी है। अंबानी परिवार ने शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में जोड़े के लिए एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया है। शाम का ड्रेस कोड इंडियन रीगल ग्लैम है। अंतर्राष्ट्रीय गायक जस्टिन बीबर इस समारोह का हिस्सा बने हैं। साथ ही भारतीय फिल्म जगत की कई हस्तियों ने भी अपनी मौजूदगी से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा है और शाम को यादगार बना दिया है-
नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल अपने पोते अनंत अंबानी और मंगेतर राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में हिस्सा लेने के लिए नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) पहुंची हैं। नीता की बहन ममता दलाल अपनी मां के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं।