एयर इंडिया – फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह 16 मई से दिल्ली और तेल अवीव के बीच उड़ान सेवाएं फिर से शुरू करेगी। एयरलाइन ने पश्चिम एशिया में तनाव के बीच इस्राइल से आने और जाने वाली उड़ानों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया था।
एयरलाइन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह 16 मई 2024 से पांच साप्ताहिक उड़ानों के साथ दिल्ली और तेल अवीव के बीच सेवाओं को फिर से बहाल करेगी। एयर इंडिया ने 19 अप्रैल को कहा था कि तेल अवीव की उड़ानें 30 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी। बाद में इस निलंबन को 15 मई तक बढ़ा दिया गया था।
एयर इंडिया ने अपने पोस्ट में कहा था कि पश्चिम एशिया की स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानों को हमने 30 अप्रैल 2024 तक निलंबित कर दिया है। स्थिति पर हमारी नजर है। हम अपने उन यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जो पहले ही तेल अवीव आने-जाने के लिए बुकिंग कर चुके हैं। कंपनी ने कहा कि ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
करीब पांच महीने बाद टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी ने तीन मार्च से इस्राइल के शहर तेल अवीव के लिए उड़ान फिर से बहाल की थी। इस्राइल और हमास के बीच युद्ध के कारण पश्चिम एशिया में तनाव बना हुआ है।