अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी प्लेइंग 11 – फोटो : ICC
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
टी20 विश्व कप 2024 के 29वें मैच में अफगानिस्तान का सामना पापुआ न्यू गिनी से है। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पापुआ न्यू गिनी ने सात ओवर में पांच विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए हैं। फिलहाल चैड सोपर और किपलिन डोरिगा क्रीज पर हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत खराब रही थी। कप्तान असद वाला तीन रन और टोनी उरा 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लेगा सियाका और सेसे बाउ खाता नहीं खोल सके। हीरी हीरी एक रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी और नवीन उल हक ने अब तक दो-दो विकेट लिए हैं।
सुपर-8 में पहुंचना चाहेगी अफगानिस्तान की टीम
टी20 विश्व कप में अपने पहले दो मैच जीतकर मजबूत स्थिति में दिख रही अफगानिस्तान की कोशिश ग्रुप-सी मैच में अनुभवहीन पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर सुपर आठ में पहुंचने पर होगी, जबकि पापुआ न्यू गिनी की नजरें टू्र्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने पर रहेगी।
न्यूजीलैंड के लिए रास्ते बंद कर सकता है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान अगर यह मैच जीतने में सफल रहा तो वह सुपर आठ में पहुंच जाएगा जिसका मतलब होगा कि 2021 की उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप के ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाएगी। इस ग्रुप से वेस्टइंडीज ने गुरुवार को न्यूजीलैंड पर जीत के साथ सुपर आठ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। रहमानुल्लाह गुरबाज (156 रन) और फजलहक फारूकी (नौ विकेट) वर्तमान में क्रमशः सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे आगे है। गुरबाज के अलावा युवा गेंदबाज इब्राहिम जादरान ने भी अफगानिस्तान के लिए बल्ले से प्रभावी योगदान दिया है। उन्होंने 70 के उच्चतम स्कोर के साथ 114 रन बनाए।