होममनोरंजनबॉलीवुडAamir Khan ने मुंबई में खरीदा 9.75 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट, फैसिलिटी सुन उड़ जाएंगे होश, जानें एक्टर की प्रॉपर्टी भी
Aamir Khan ने मुंबई में खरीदा 9.75 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट, फैसिलिटी सुन उड़ जाएंगे होश, जानें एक्टर की प्रॉपर्टी भी
Aamir Khan Buys New Apartment: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में एक नया लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. उसकी कीमत 9 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है. एक्टर के पास अरबों की प्रॉपर्टी पहले से ही है
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 27 Jun 2024 09:31 PM (IST)
आमिर खान ने नई प्रॉपर्टी खरीदी ( Image Source :Instagram/@netflixin )
Aamir Khan Buys New Apartment: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान रियल स्टेट में इनवेस्ट करते रहते हैं और अब उन्होंने नई प्रॉपर्टी खरीदकर इसमें और बढ़ोतरी की है. आमिर ने मुबंई के पॉश इलाके पाली हिल में लगभग 9 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा है. आमिर खान अपनी इस नई प्रॉपर्टी के लिए काफी सुर्खियों में हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्क्वायर याड्स वेबसाइट में आमिर खान के नाम का प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स दर्ज है जिसमें बताया गया है कि एक्टर ने 9.75 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट रजिस्टर्ड कराया है.
आमिर खान ने 9.75 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, आमिर खान की नई प्रॉपर्टी रेडी-टू-मूव है जो 1,027 स्क्वायर फीट साइज का है. 25 जून को आमिर ने इस प्रॉपर्टी को रजिस्टर्ड कराया है जिसके लिए स्टैंप ड्यूटी 58.5 लाख दी गई है और 30 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन कराया है. आमिर कान की नई प्रॉपर्टी पाली हिल एरिया के बेला विस्ता अपार्टमेंट में है. इस प्रॉपर्टी के अलावा आमिर खान का एक लग्जरी फ्लैट मरिना अपार्मेंट में है जो पाली हिल में ही लोकेटेड है.
आमिर खान के पास कितने घर हैं?
बांद्रा में आमिर खान के पास 5,000 स्क्वायर का सी-फेसिंग बंगला है और उसमें दो फ्लोर हैं. साल 2013 में आमिर ने 7 करोड़ का पंघनी में का एक बंगला लिया था. आमिर ने कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज में काफी पैसा इनवेस्ट किया है. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि आमिर खान के पास 22 घर यूपी के हरदोई जिले के शहाबाद में हैं.
आमिर खान की नेटवर्थ कितनी है?
59 वर्षीय एक्टर आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन खान थे जो फिल्ममेकर थे. आमिर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. टीनएज में आमिर खान की फिल्म होली (1984) आई थी. इसके बाद आमिर की कुछ फिल्में आईं लेकिन उन्हें पहचान फिल्म कयामत से कयामत तक (1988) से मिली.
आमिर खान ने अब तक कई सुपरहिट फिल्में कीं और साल 2001 में आमिर खान प्रोडक्शन भी शुरू किया. इस समय आमिर खान एक्टर के अलावा डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. द फाइनेंशियल एक्ट्रेस के मुताबिक, आमिर खान के पास मार्च 2024 तक 1862 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है.
यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD के सीक्वल को लेकर ये है मेकर्स का प्लान, फिल्म में ही कर दिया गया खुलासा
Published at : 27 Jun 2024 09:31 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
इस डर से नीतीश कुमार ने नहीं मांगा बड़ा मंत्रालय, प्रशांत किशोर ने अब क्या कह दिया
मां बनने वाली हैं टीवी की ‘गोपी बहू’! लेटेस्ट तस्वीरों में दिखा बेबी बंप
आमिर खान ने मुंबई में खरीदा 9.75 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट, फैसिलिटी सुन उड़ जाएंगे होश!
शेयर बाजार के F&O सेगमेंट में रिटेल निवेशकों की बढ़ती भागीदारी ने बढ़ाई आरबीआई की चिंता
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राहुल लाल, राजनीतिक विश्लेषकJournalist