November 30, 2024, 10:26 (IST)
Cyclone Fengal LIVE: साइक्लोन फेंगल की वजह से बारिश
चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के शनिवार को दिन में पुडुचेरी के निकट पहुंचने की संभावना और इसके समुद्र तट की ओर बढ़ने के बीच उत्तरी तमिलनाडु के कई हिस्सों में शनिवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. तटीय क्षेत्रों में शुक्रवार रात पहले रुक-रुककर और फिर भारी बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया. निचले इलाके मदीपक्कम के कई निवासियों ने अपने वाहनों को पास के वेलाचेरी फ्लाईओवर के दोनों ओर खड़ा कर दिया. ऐसे ही कई अन्य इलाकों के निवासियों ने भी अपने वाहन सुरक्षित स्थानों पर खड़े कर दिए. सड़कें मुख्य रूप से सुनसान रहीं और विभिन्न स्थानों पर नागरिक कार्यकर्ता, पुलिस और अग्निशमन एवं बचावकर्मियों को तैनात किया गया है.
November 30, 2024, 10:18 (IST)
Cyclone Fengal LIVE: चेन्नई एयरपोर्ट पर इंडिगो उड़ानें रोक दी गईं
साइक्लोन फेंगल अब अपना असर दिखाना शुरू कर चुका है. खराब मौसम के कारण इंडिगो एयरलाइंस ने चेन्नई एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली सभी उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है. चेन्नई एयरपोर्ट ने कहा कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मौसम में सुधार होते ही उड़ान संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
November 30, 2024, 09:28 (IST)
Cyclone Fengal LIVE News: चक्रवात फेंगल की वजह से कहां-कहां स्कूल बंद
पुडुचेरी और कांचीपुरम समेत तमिलनाडु के कई जिलों में शनिवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. उधर, चक्रवाती तूफान फेंगाल के मद्देनजर पुडुचेरी मत्स्य विभाग ने मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी की है. विभाग ने मछुआरों से समुद्र में न जाने का आग्रह किया है. साथ ही नुकसान से बचने के लिए अपनी नावों और उपकरणों को ऊंची जगहों पर ले जाने के निर्देश दिए हैं.
November 30, 2024, 08:43 (IST)
Cyclone Fengal LIVE: साइक्लोन फेंगल पर IMD ने क्या अपडेट दिया
आईएमडी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में अक्षांश 11.8°N और देशांतर 81.7°E के पास चेन्नई से लगभग 210 किमी दक्षिण-पूर्व में है. यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ेगा और 30 नवंबर की दोपहर को कराईकल और महाबलीपुरम के बीच पुडुचेरी के करीब उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करेगा. इस दौरान हवा की गति 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 90 किमी प्रति घंटे तक रहने की संभावना है.’
November 30, 2024, 08:41 (IST)
Cyclone Fengal LIVE: कहां-कहां फेंगल की वजह से होगी खूब बारिश
चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कडलूर जिलों और पुडुचेरी में शनिवार को बहुत भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश के लिए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर, पेरम्बलूर, अरियालूर, तंजावुर, तिरुवरुर, मयिलादुथुरै, नागपट्टिनम जिलों और कराईकल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है.
November 30, 2024, 08:32 (IST)
Cyclone Fengal LIVE: कहां-कहां बारिश का रेड अलर्ट?
आईएमडी यानी मौसम विभाग ने साइक्लोन फेंगल पर बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग के चक्रवाती विभाग के प्रमुख आनंद दास ने कहा कि तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा भी तेज रहेगी.
November 30, 2024, 08:23 (IST)
Cyclone Fengal LIVE Updates: फेंगल के चलते पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद
चक्रवाती तूफान फेंगल के शनिवार दोपहर पुडुचेरी के निकट पहुंचने की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को यहां सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. भारत मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि चक्रवाती तूफान के पुडुचेरी के निकट पहुंचने की संभावना है और इस दौरान हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. जिलाधिकारी ए कुलोथुंगन ने पीडब्ल्यूडी, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की और हालात की समीक्षा की.
November 30, 2024, 08:22 (IST)
Cyclone Fengal LIVE News: आज साइक्लोन फेंगल कहां देगा दस्तक
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ शनिवार दोपहर तक पुडुचेरी के तटीय इलाकों के पास तट से टकरा सकता है. इस तूफान की वजह से भारी बारिश और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के साथ ही सार्वजनिक सेवाएं भी रोक दी हैं.