होमबिजनेस87000 के पेमेंट पर 1 रुपये का कैशबैक, भड़के यूजर ने लगा दी कंपनी की क्लास
Cashback: गुरजोत अहलूवालिया ने सोशल मीडिया पर इसे महा कैशबैक बताकर खिल्ली उड़ाई. इसके बाद उनके पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Updated at : 14 May 2024 07:33 AM (IST)
1 रुपये का कैशबैक ( Image Source :ABP Live )
Cashback: देश में यूपीआई और डिजिटल ट्रांजेक्शन एप ने लोगों के पेमेंट के तौर तरीकों में बड़ा बदलाव किया है. एक के बाद एक कई एप डिजिटल पेमेंट सेक्टर में उतरे. इन सभी ने शुरुआत में कस्टमर्स को लुभाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कैशबैक और ऑफर्स की झड़ी लगा दी थी. एक बार जब यूजर्स को उनके एप के इस्तेमाल की आदत हो गई तो ये कैशबैक और ऑफर्स गायब हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ क्रेड एप का इस्तेमाल करने वाले एक गुरुग्राम के यूजर के साथ. उन्होंने 87000 रुपये का क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट क्रेड के जरिए किया. इसके बदले में उन्हें कंपनी से सिर्फ 1 रुपये का कैशबैक मिला है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लिखकर कंपनी की फजीहत करवा दी.
Made a credit card bill payment of 87,000 and received a maha cashback of ₹1 from Cred.
Time to stop sharing data with Cred and pay directly from bank portal.
— Gurjot Ahluwalia (@gurjota) May 13, 2024
क्रेडिट कार्ड पेमेंट का सबसे बड़ा थर्ड पार्टी एप है क्रेड
बेंगलुरु स्थित क्रेड को क्रेडिट कार्ड पेमेंट का सबसे बड़ा थर्ड पार्टी एप माना जाता है. कंपनी के देशभर में 1.5 करोड़ एक्टिव कस्टमर हैं. इसके अलावा यह देश का चौथा सबसे बड़ा यूपीआई एप भी है. एक आईटी कंपनी में मैनेजर गुरजोत अहलूवालिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने 87000 रुपये का पेमेंट क्रेड के जरिए किया. इसके बदले में उन्हें 1 रुपये का महा कैशबैक मिला है. उन्होंने लिखा कि इससे अच्छा तो मैं बैंक के पोर्टल से ही पेमेंट कर देता. अब समय आ गया है कि हम अपना डेटा क्रेड जैसी कंपनियों को न दें. हमें सीधा बैंक को ही भुगतान कर देना चाहिए.
सोशल मीडिया पर ऐसे ऑफर्स का बना मजाक
इस पोस्ट पर कई यूजर अपनी-अपनी कहानियां लेकर आ गए. एक यूजर ने लिखा कि मैंने 1.5 साल पहले ही ऐसा कर लिया था. ऑफर्स सिर्फ शुरू में ही मिलते हैं. इसके बाद ऐसे एप अपना पैसा बचाना शुरू कर देते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने एक फिनटेक कंपनी में काम करने वाले अपने दोस्त से पूछा कि आखिर क्यों लोग क्रेड जैसे एप का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने बताया कि क्रेड आपको बिल पेमेंट करना याद दिलाता है. साथ ही थोड़ा कैशबैक भी मिल जाता है. अब आपकी कहानी सुनकर मुझे लग रहा है कि ठीक ही रहा कि मैंने अब तक क्रेड का इस्तेमाल नहीं किया.
ये भी पढ़ें
Zomato Payment: जोमाटो पेमेंट पर लगेगा ‘ताला’, कंपनी ने आरबीआई को सरेंडर कर दिए लाइसेंस
Published at : 14 May 2024 07:33 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
अस्सी घाट पर पूजा, फिर काशी के कोतवाल से आशीर्वाद लेंगे PM मोदी, नामांकन में 12 राज्यों के CM होंगे शामिल
मालदीव ने फैलाए हाथ तो इंडिया ने फिर दिखाया बड़ा दिल! पांच करोड़ डॉलर की बजट में दी मदद
ट्रेन है या फाइव स्टार होटल, रेलवे के प्रीमियम कोच का वीडियो देख ये ही कहेंगे आप
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
सीएम योगी की बुलडोजर नीति का बृजभूषण शरण सिंह ने किया विरोध, कहा- ‘घर मुश्किल से बनता है..’
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार