देवास जिले के हाटपिपल्या में बीती रात एक नाबालिग लड़की ने 80 फीट ऊंची पानी की टंकी से छलांग लगा दी, जहां लड़की की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना तहसील कार्यालय गीता भवन के पास बनी पानी की टंकी की है। जानकारी के अनुसार नाबालिग का नाम जागृती प
.
जिस समय यह घटनाक्रम हो रहा था तब नीचे नवरात्र गरबा महोत्सव हो रहा था और सैकड़ों कि तादाद में लोग वहां मौजूद थे। लोगों ने जागृति को टंकी पर चढ़ते देख लिया था। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद जैसे ही जागृति ने पुलिस के मोबाइल वाहन पास आते देखा तभी उसने टंकी से छलांग लगा दी।
पुलिस ने नाबालिग को पास के अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल जागृति ने इस प्रकार का कदम क्यों उठाया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सबने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी।
मामले में एसडीओपी सृष्टि भार्गव का कहना है कि बीती रात पानी की टंकी से नाबालिग कूद गई थी, जिसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया था, जहां उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।