Arvind Kejriwal update: केंद्र की बीजेपी सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जिन्दगी से खेल रही है- यह कहा है आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल के स्वास्थ्य की कंडिशन इतनी खराब हो चुकी है कि यदि वे जल्द ही जेल से बाहर नहीं लाए जाते हैं और उनका इलाज नहीं किया जाता है तो उनके साथ कोई भी गंभीर घटना घट सकती है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का 8.5 किलो वजन घट चुका है और साथ ही उनका ब्लड शुगर जेल में रहते हुए पांच बार 50 mg/dL से नीचे आ चुका है.
उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, तब उनका वजन 70 किलोग्राम था. उन्होंने दावा किया कि अब उनका वजन घटकर 61.5 किलोग्राम रह गया है. उसके वजन के लगातार कम होने का कारण अज्ञात है क्योंकि कोई परीक्षण नहीं किया जा सका था. सिंह ने दावा किया कि वजन कम होना किसी गंभीर बीमारी का संकेत है.
बोले संजय सिंह, बीजेपी रच रही है साजिश
उन्होंने कहा कि केजरीवाल का परिवार, आम आदमी पार्टी और उनके शुभचिंतक जेल में उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने आरोप लगाया, बीजेपी और केंद्र की उसकी सरकार का उद्देश्य उन्हें जेल में रखना और उनके जीवन से खेलना है. वे साजिश रच रहे हैं ताकि उन्हें कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़े.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी द्वारा दर्ज मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी. हालांकि, सीबीआई ने उत्पाद शुल्क नीति “घोटाला” मामले में गिरफ्तारी के कारण वह अभी भी जेल में हैं.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi news, Sanjay singh
FIRST PUBLISHED :
July 13, 2024, 15:47 IST