Saturday, March 1, 2025
Saturday, March 1, 2025
Home 7 सप्ताह से घट रहे विदेशी मुद्रा भंडार पर लगी लगाम, लेकिन पाकिस्तान का घट गया

7 सप्ताह से घट रहे विदेशी मुद्रा भंडार पर लगी लगाम, लेकिन पाकिस्तान का घट गया

by
0 comment

नई दिल्ली: इस बार जब केंद्रीय वित्त मंत्री बजट (Budget 2025) बना रही होंगी तो उन्हें भारी राहत महसूस हो रही होगी। दरअसल, 24 जनवरी 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 0.5 फीसदी मजबूत हुआ। यह बीते एक साल के दौरान सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़ोतरी है। इस वजह से आलोच्य सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में भी $5.5 billion की बढ़ोतरी हुई। इससे पहले तो लगातार सात सप्ताह से गिरावट ही हो रही थी। उधर, अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार (Pakistan Foreign Exchange Reserve) में गिरावट हुई है।

रुपया संभला तो बढ़ गया भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 जनवरी 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $5.574 billion की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अपना विदेशी मुद्रा भंडार अब बढ़ कर $629.557 billion तक चला गया है। इससे पहले, लगातार 7 सप्ताह के दौरान अपने भंडार में कमी हो रही थी। इस वजह से भंडार से 34 अरब डॉलर से ज्यादा की निकासी हुई थी। लेकिन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ता संभालते ही तत्काल टैरिफ नहीं लगाने के फैसले से एशियाई मुद्रा को राहत मिली। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion पर के रेकार्ड उच्चतम स्तर पर था।

फॉरेन करेंसी एसेट्स भी बढ़ा

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) में बढ़ोतरी हुई है। 24 जनवरी 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $4.758 Billion की बढ़ोतरी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार बढ़ कर USD 537.891 Billion तक पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा

बीते सप्ताह अपने गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी हुई है। रिजर्व बैंक के मुताबिक 24 जनवरी 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में $704 Million की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार बढ़ कर USD 69.651 Billion पर पहुंच गया है।

एसडीआर में बढ़ोतरी

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में मामूली बढ़ोतरी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में 79 Million डॉलर का इजाफा हुआ है। अब यह बढ़ कर 17.861 बिलियन डॉलर का हो गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में 33 Million डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब यह बढ़ कर $ 4.154 Billion का हो गया है।

पाकिस्तान का घट गया भंडार

अपने पड़ोसी देश, पाकिस्तान को इन दिनों विदेशी मुद्रा भंडार की जबरदस्त किल्लत झेलनी पड़ रही है। बीते 24 जनवरी 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भी वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 137.2 मिलियन डॉलर की कमी देखी गई है। इसी के साथ अब वहां का विदेशी मुद्रा भंडार घट कर 16.052 बिलियन डॉलर रह गया है।

शिशिर चौरसिया

लेखक के बारे में

शिशिर चौरसिया

शिशिर कुमार चौरसिया इस समय NBT.in के साथ बिजनेस एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें वित्तीय पत्रकारिता में 24 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले, उन्होंने अमर उजाला, दैनिक भास्कर, यूनीवार्ता और राजस्थान पत्रिका के लिए केंद्रीय सरकार के मंत्रालयों को कवर किया। वह दिव्य हिमाचल, धर्मशाला और पंचकुला (हरियाणा) में भी काम कर चुके हैं।… और पढ़ें

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.