बागपत में एक सप्ताह पहले 14 वर्षीय बच्चा आमिर संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। परिजनों और परिचितों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित परिजनों ने कोतवाली पर अनहोनी की आशंका जताते हुए बच्चे की बरामदगी की गुहार लगाई है।
.
पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी है। पूरा मामला खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र का है। जहां 14 वर्षीय बच्चा जुबेर घर से खेलने के लिए निकला और संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। परिजनों ने जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की।
पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है
परिजनों और परिचितों ने उसको काफी तलाशने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली पर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस तभी से बच्चे की तलाश में जुटी है। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित परिजनों ने जल्द बच्चे की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है।
पीड़ित परिजन इकबाल ने बताया कि एक बैग बच्चे के हाथ में था। जब वह घर से निकाला था। बसी मार्ग तक उसकी सीसीटीवी फुटेज मिली है लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है। वह मानसिक रूप से भी कमजोर है। खेकड़ा कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि बच्चे की तलाश की जा रही है। जल्दी उसे बरामद किया जाएगा।