शिवम की कहानी पुलिस को अब तक सही लग रही है। क्योंकि आरोपी को कमरे के दूसरे गेट से बाहर निकलते हुए देखा गया। आरोपी ने होटल में करीब 60 हजार रुपये का रूम बुक किया हुआ था। उसके लिए एडवांस पेमेंट भी दी हुई थी। इस सब से पुलिस मानकर चल रही है कि आरोपी एक ठग है।
नई दिल्ली: दिल्ली के दिल यानी कनॉट प्लेस स्थित एक पांच सितारा होटल में बुधवार को दिनदहाड़े एक वारदात हो गई। दरअसल, पुलिस को पहले कॉल मिली कि एक कंपनी के कलेक्शन एजेंट को पिस्टल दिखाकर 25 हजार डॉलर लूट लिए गए हैं। मगर जांच आगे बढ़ी तो कहानी बड़ी हैरान करने वाली निकली। दरअसल एजेंट ने दावा किया है कि एक शख्स ने उसे अपनी आंखों से सम्मोहित कर दिया। इसके बाद उसके बैग से डॉलर लेकर फरार हो गया। डॉलर की कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से 20 लाख रुपये से ज्यादा है। फिलहाल एजेंट के बयान पर कनॉट प्लेस पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्र ने बताया कि पीड़ित एजेंट का नाम शिवम पांडे है। वह करोल बाग का रहने वाला है। वह एक एक्सचेंज कंपनी में करीब 10 साल से फील्ड बॉय की जॉब कर रहा है। मालिक गगनदीप के पास कनॉट प्लेस में मनी एक्सचेंज की एक फ्रेंचाइजी भी है। कल सुबह करीब 11 बजे शिवम ऑफिस के लिए निकला था। इस बीच गगनदीप ने उसे फोन कर राजौरी गार्डन स्थित अपने घर बुला लिया। शिवम को 25 हजार डॉलर दिए और उन्हें कनॉट प्लेस वाले ऑफिस में जमा करवाने के लिए कहा। शिवम डॉलर लेकर निकला तो कुछ देर बाद गगनदीप की फिर कॉल आई।
अब उन्होंने उसे कनॉट प्लेस के पांच सितारा होटल भेजा। वहां जतिन बंसल के रेफरेंस से राघव से मिलने की बात कही। साथ ही बताया कि वह 2 हजार डॉलर देगा, वो ले लेना। होटल पहुंचकर शिवम ने राघव को कॉल की। राघव ने कहा, मैं रूम नंबर 911 में हूं, खाना खा रहा हूं, ऊपर ही आ जाओ। शिवम ऊपर गया तो आरोपी ने उसे पानी पीने के लिए दिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने अपनी आंखों से शिवम को सम्मोहित कर दिया। इसके बाद शिवम के बैग से 25 हजार डॉलर लेकर फरार हो गया। शिवम ने होश आने पर अपने मालिक और दोस्त को सूचना दी। दोनों होटल पहुंचे। जब होटल स्टाफ शिवम से मिलने नहीं दे रहा था तो पीड़ित के दोस्त ने पुलिस को पिस्टल दिखाकर बैग लूटने की कॉल कर दी। बाद में छानबीन हुई तो मामला साफ हुआ।