Hong Kong Sixes: हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर रवि बोपारा ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर तहलका मचा दिया। रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए बोपारा ने विपक्षी टीम के कप्तान को ही अपना निशाना बनाया। उथप्पा ने अपने एक ओवर में 37 रन लुटा दिए, जिसमें 6 छक्के और एक वाइड गेंद शामिल थी। इस दौरान बोपारा ने केवल 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उथप्पा ने वाइड भी फेंक दिया
रवि बोपारा ने उथप्पा के ओवर की पहली 5 गेंदों पर छक्के जड़े, जिसके बाद उथप्पा ने छठी गेंद पर वाइड फेंकी। ओवर की 7वीं गेंद पर बोपारा ने एक और छक्का लगाया और ओवर से कुल 37 रन बटोरे। इसके बाद बोपारा को शाहबाज नदीम की गेंद का सामना करना पड़ा। नदीम की पहली ही गेंद पर बोपारा ने एक और छक्का जड़ दिया, जिससे उनके लगातार सात छक्के पूरे हो गए।
इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर रहे बोपारा ने 14 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर रिटायरमेंट ले लिया। सामित पटेल ने बोपारा का बखूबी साथ निभाया और 18 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। बोपारा और पटेल की आतिशी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 6 ओवर में 120/1 का स्कोर बनाया।
तीन मैच हार चुका है भारत
भरत चिपली (7 गेंदों में 21 रन), श्रेयस गोस्वामी (10 गेंदों में 27 रन) और केदार जाधव (15 गेंदों में नाबाद 48 रन) की उपयोगी पारियों के बावजूद भारत इंग्लैंड के स्कोर को पार नहीं कर सका। भारत 6 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सका और मैच 15 रनों से हार गया। भारत को टूर्नामेंट में अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है और उसे पाकिस्तान, यूएई और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा है।