हिंदी न्यूज़चुनाव 202455 नाम तय, 10-12 उम्मीदवारों की जिम्मेदारी नड्डा पर, जानें झारखंड में कब आएगी BJP की लिस्ट
BJP CEC Meeting: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. बीजेपी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव की घोषणा वाले दिन ही पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने अहम बैठक की.
By : नीरज पांडे | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 15 Oct 2024 11:43 PM (IST)
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
Jharkhand Assembly Elections 2024: चुनाव आयोग ने आज मंगलवार (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया. महाराष्ट्र में एक चरण में तो झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इस चुनावी मुकाबले के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है.
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक झारखंड में आगामी चुनावों के लिए सीटों पर फैसला लेने और उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने के लिए हुई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में 55 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं. 10-12 सीटों पर उम्मीदवारों की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी गई है. एनडीए में सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे की बात फाइनल होने पर बीजेपी झारखंड में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी. माना जा रहा है कि अगले एक या दो दिन में बीजेपी लिस्ट जारी करेगी.
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. इसके अलावा चंपई सोरेन भी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन किया गया.
बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद?
बैठक में बीजेपी के बड़े नेताओं में शिवराज सिंह चौहान और सर्बानंद सोनोवाल मौजूद थे. इसके अलावा सीईसी के अन्य सदस्य के लक्ष्मण, सत्यनारायण जटिया, इकबाल सिंह लालपुरा और सुधा यादव भी मौजूद थे. राज्य इकाई से अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन मुंडा और चंपई सोरेन समेत कुछ खास आमंत्रित सदस्य भी मौजूद थे.
The meeting of the Central Election Committee of BJP is in progress at BJP headquarters in New Delhi. Glimpses… pic.twitter.com/VzmHdY4Fly
— BJP (@BJP4India) October 15, 2024
इससे पहले झारखंड में पार्टी के चुनाव प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को रांची में पत्रकारों से कहा कि बीजेपी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन पार्टी (AJSUP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी, जिसे 9 से 11 सीटें दी जाएंगी. इसके अलावा नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) को दो सीटें दी जाएंगी.
चिराग पासवान से बनेगी बीजेपी की बात?
सूत्रों ने बताया कि पार्टी चिराग पासवान के लिए सिर्फ एक सीट छोड़ने को इच्छुक है. हालांकि वह इसके लिए सहमत नहीं हैं, लेकिन अमित शाह के साथ इस पर चर्चा चल रही है. झारखंड विधानसभा की 82 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा, जिसमें पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: ‘5 राज्यों के इलेक्शन एक साथ नहीं करा पा रहे, कैसे होगा एक देश एक चुनाव?’, ECI को कांग्रेस ने घेरा
Published at : 15 Oct 2024 10:36 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
स्कूल-कॉलेज बंद, दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम: इन 4 राज्यों में भीषण बारिश का अलर्ट
दिल्ली में सख्ती से लागू होगा GRAP-1 का नियम, प्रदूषण की रोकथाम के लिए CM आतिशी ने दिए ये आदेश
धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर छलका था पहली पत्नी का दर्द, कही थी ऐसी बात
जयशंकर की यात्रा के बीच UN में भारत ने PAK को जमकर धोया, J&K चुनाव का जिक्र कर मौज भी ले ली
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अमिताभ ठाकुर, रिटायर्ड आईपीएसFormer IPS Officer