हाइलाइट्स
इथोपिया की राजधानी आदिस अबाबा से आए यात्री को गिरफ्तार किया गया. खुफिया इनपुट था कि इस व्यक्ति के पास बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ है. कस्टम विभाग ने 22 करोड़ रुपये की करीब डेढ़ किलो कोकीन बरामद की.
नई दिल्ली. ‘तू डाल-डाल मैं पात-पात’ दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर यह कहावत रोजाना ही सच होती है. एक तरफ दुनियाभर के तस्कर जो अवैध रूप से चीजों को लाने-ले जाने के लिए एक से एक दांव चलते हैं और दूसरी ओर कस्टम के अधिकारी उनकी हर चाल को विफल कर देते हैं. हालिया मामला दिल्ली से करीब 5 हजार किलोमीटर दूर से आए एक यात्री का है, जिसे आईजीआई पर तब गिरफ्तार कर लिया गया, जब उसके पास आटे जैसी करीब 70 गोलियां निकली. इसकी जांच करते ही अधिकारी चौंक पड़े, क्योंकि इन गोलियों की कीमत 22 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रही.
दरअसल, इथोपिया की राजधानी आदिस अबाबा से कैमरून निवासी एक व्यक्ति अजूको नवाला आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरा. उसके साथ लगेज भी था और शान से इंटरनेशनल ट्रांजिट एरिया को पार कर रहा था. लेकिन, दिल्ली से करीब 4,557 किलोमीटर दूर से आए इस व्यक्ति के साथ ही एक खुफिया जानकारी भी आईजीआई अधिकारियों को मिली और उन्होंने उस व्यक्ति को इमीग्रेशन गेट पर रोक लिया. पहले पूछताछ की और फिर तलाशी शुरू हो गई.
Based on specific intelligence, Customs@IGI Airport have seized 1472grams of Cocaine valued at Rs. 22.09Cr from one Cameroonian national who arrived from Addis Ababa. The passenger has been arrested under NDPS Act, 1985. Further investigation is underway. pic.twitter.com/kMUBxygY0V
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) July 2, 2024
तलाशी में क्या निकला
कस्टम अधिकारियों ने उस व्यक्ति और उसके लगेज की तलाशी शुरू की तो छुपाकर रखी गई 1,472 ग्राम आटे जैसी गोलियां निकलीं. एक पैकेट में लिपटे 70 सफेद कैप्सूल को देखते ही कस्टम अधिकारी चौंक उठे. उन्होंने आनन-फानन में नारकोटिक्स विभाग के एक्सपर्ट को बुलाया और गोलियों की जांच की. जांच में पता चला कि आटे जैसी दिखने वाली यह सफेद गोलियां दरअसल कोकीन हैं और इसकी कीमत 22 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जाती है.
अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा
नारकोटिक्स विभाग की जांच में कन्फर्म होने के बाद नवाला को सेक्शन 43(B) और NDPS एक्ट के तहत कस्टडी में ले लिया गया. उससे पूछताछ के बाद मादक पदार्थ बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा हुआ. आईजीआई एयरपोर्ट के कस्टम विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर वरुण एन का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है.
कैसे मिली खुफिया जानकारी
ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि इंटेलीजेंस ने पहले ही चेताया था कि कोकीन की बड़ी खेप भारत में आने वाली है. इसकी जानकारी मिलते ही कस्टम अधिकारी अलर्ट हो गए और एयरपोर्ट पर जांच अभियान शुरू कर दिया गया. हम इसमें सफल हुए और 22 करोड़ से ज्यादा कीमत की कोकीन बरामद हुई है. मामले की जांच अभी जारी है और इससे जुड़े नेक्सस का पर्दाफाश किया जाएगा.
Tags: Business news, Drug Smuggling, IGI airport
FIRST PUBLISHED :
July 9, 2024, 13:34 IST