/
/
/
500 रुपये नोट की 15 गड्डियां और 1 सूटकेस… एयरपोर्ट पर अचानक पहुंच गया इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, फिर
भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे दो यात्रियों के पास से एक सूटकेस बरामद हुआ है. दोनों के पास से 75 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली से आए एक यात्री के सामान ट्रॉली से 28 लाख रुपये नकद बरामद किए गए, जबकि शेष राशि चेन्नई से आए एक अन्य यात्री के सामान से बरामद की गई है.
ओडिशा TV की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने कहा कि आयकर (IT) की एक टीम को चेन्नई से यात्रा करने वाले यात्री के बारे में कुछ जानकारी मिली थी और उसके बाद उसके सामान सहित उसकी तलाशी ली गई. इसी तरह, दिल्ली से आए यात्री के लगेज स्कैनर के दौरान CISF कर्मियों को 28 लाख रुपये नकद मिले.
पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में ऐसा क्या हुआ कि सिंघवी बोले- ED जब मेरे घर आ सकती है तो…
किसका था सूटकेस?
बताया जा रहा है कि यह नकदी एक प्रतिष्ठित उद्योगपति की है. चूंकि यह देश के साथ-साथ ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा दोनों का चुनाव का समय है, इसलिए नकदी के स्रोत का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू हो गई है. सूत्रों ने कहा कि नकदी व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए है या चुनाव के लिए, यह जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा.
आयकर (IT) विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि ओडिशा में आगामी चुनाव के मद्देनजर सीआईएसएफ कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है और निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि ओडिशा में इस समय विधासभा चुनाव और लोकसभा चुनाव दोनों हो रहा है. इसलिए तमाम एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
.
Tags: Bizarre news, Odisha, Odisha news
FIRST PUBLISHED :
April 30, 2024, 14:33 IST