Utrakhand Landslide : 40 घंटे से बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक ठप, पातालगंगा नहीं, अब यहां फंसे हैं यात्री
/
/
/
Utrakhand Landslide : 40 घंटे से बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक ठप, पातालगंगा नहीं, अब यहां फंसे हैं यात्री
Utrakhand Landslide : 40 घंटे से बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक ठप, पातालगंगा नहीं, अब यहां फंसे हैं यात्री
चमोली. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा और टंगड़ी के पास बुधवार को बड़ा लैंडस्लाइड हो गया. भूस्खलन की वजह से मार्ग बाधित हो गया है. लैंडस्लाइड की खौफनाक तस्वीरें सामने आते ही चारों तरफ अफरातफरी माहौल भी देखा गया. इस दौरान हाइवे से कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. चमोली में लगातार हो रही बारिश के बाद अब पहाड़ टूटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मंगलवार को जोगी धारा के पास बड़ा पहाड़ टूटा था और बुधवार को पातालगंगा के पास पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया.
हालांकि, चमोली पातालगंगा के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन शुरू हो गया है. मार्ग खोलने के बाद रास्ते में फंसे हुए लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, जोगीधारा के पास मार्गे अभी भी बाधित है. लगभग 40 घंटे से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है. जोगी धारा के पास भी मार्ग से मलबा हटाने का काम जारी है. मंगलवार को पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया था.
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोगी धारा के पास पिछले 40 घंटे से बंद है. ऐसे में यात्रियों की मदद के लिए जोशीमठ व्यापार सभा, भारतीय सेना जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी और स्थानीय प्रशासन ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए. भंडारा लगाकर तीर्थ यात्रियों को भोजन की व्यवस्था कराई गई. रात को भी व्यापार सभा के द्वारा सभी यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे यात्रियों को राहत मिल रही है. इससे पहले यात्रियों ने आरोप लगाया था कि जोशीमठ नगर में होटल स्वामियों और होटल वालों से डबल पैसे लिए जा रहे हैं.
Tags: Joshimath news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
July 10, 2024, 23:59 IST