Dr Ruza Ignatova latest news: पांच साल पहले लापता हुई दुनिया की मोस्ट वॉन्टेड महिला और एफबीआई की टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल डॉक्टर रुजा इग्नातोवा की क्या मारी जा चुकी है? बता दें कि वन कॉइन (One Coin) नाम की फर्जी क्रिप्टोकरंसी कंपनी के जरिए उसने साढ़े चार अरब डॉलर यानी 37 हजार करोड़ रुपये लपके और हालात खराब होने के बाद भाग ली. आइए जानें 44 साल की इस बला की आकर्षक अपराधी के बारे में जो लोगों को चूना लगाकर खुद ऐशोआराम से जीती रही. तब तक जब तक कि वह मौत के घाट नहीं उतार दी गई….
01
रुजा ने करोड़ों डॉलर को शेल कंपनियों में ट्रांसफर किया. जब उसे पता चला कि पुलिस उसके पीछे है, उसने तुरंत बुल्गारिया छोड़ दिया. जब उसके पूर्व सलाहकार ने उससे पूछा कि आपको तो बुल्गारिया में अच्छी खासी सुरक्षा प्राप्त है तो रुजा ने जवाब दिया कि उसके खुद के लोग उसके पीछे पड़े हैं और वे उसे मार सकते हैं. बीबीसी की यही रिपोर्ट इस बात का अंदेशा जताती है कि उसकी हत्या कर दी गई.
02
बीबीसी के एक वीडियो में एफबीआई अधिकारी रिचर्ड रेनहार्ट यह कहते हुए देखे जा सकते हैं कि अगर आप सोचते हैं कि रुजा द्वारा बटोरा गया सारा पैसा आखिर गया कहां… तो सच तो यह है कि ये सारा पैसा उसकी पॉकेट में गया. वह कहते हैं कि प्राइवेट जेट, लाखों डॉलर का उसका घर और हमने हॉन्कॉन्ग में उसका पैसों से भरे अपार्टमेंट के बारे में भी सुना. यानी, सुपर लग्जरी जिन्दगी जीती थी रुजा और वह भी लोगों से हासिल किए गए धोखाधड़ी के पैसों से! फोटो- ट्विटर से (फोटो साभार- @Newbie_Cryptoz)
03
विभिन्न रिपोर्टों में उसके पति का भी जिक्र है और यह भी कि उसकी एक बेटी भी है. रुजा की शादी जर्मन वकील ब्योर्न स्ट्रेहल से हुई बताई जाती है जिससे उसे साल 2016 में एक बेटी हुई. हालांकि उसके पति के बारे में एक और थ्येरी है जिसका जिक्र हमने आगे किया है.
04
रुजा इग्नातोवा के घोटाले का खुलासा जेमी बार्टलेट और जॉर्जिया कैट ने बीबीसी साउंड्स पर 2019 में ‘मिसिंग क्रिप्टोक्वीन’ पॉडकास्ट पर किया था. जून 2016 में जब क्रिप्टोकरेंसी की चर्चा जोरों पर थी और निवेशक इसे भुनाने के लिए छटपटा रहे थे, इग्नातोवा ने वनकॉइन को तेजी से बढ़ते क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिटकॉइन के लिए एक जबरदस्त कॉम्पटिशन बना दिया था.
05
बता दें कि वनकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का सह-संस्थापक और उसका कथित तौर पर पति कार्ल ग्रीनवुड जेल में 20 साल की सजा काट रहा है. अक्टूबर 2017 में रुजा के लापता होने के बाद से उसके चेहरे वाले पोस्टर एफबीआई वेबसाइट और कई समाचार आउटलेट्स पर चिपका दिए गए. वह यूरोप में भी भगोड़ी है और मोस्ट वॉन्टेड है.