Wednesday, February 26, 2025
Wednesday, February 26, 2025
Home 30.77 लाख करोड़ के निवेश में छोटे शहरों को मौका:किस सेक्टर में कौन से जिले में आएगा निवेश, देखिए जिला वार पूरी जानकारी

30.77 लाख करोड़ के निवेश में छोटे शहरों को मौका:किस सेक्टर में कौन से जिले में आएगा निवेश, देखिए जिला वार पूरी जानकारी

by
0 comment

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन के बाद निवेश प्रस्तावों की जानकारी देते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 2 दिन की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 26.61 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिससे 17.34 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसके अलावा रीजनल इंडस्ट्री काॅन्क्लेव, इंटरेक्टिव सेशन के दौरान मिले निवेश प

.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार भोपाल की प्रगति के लिए 25 वर्ष की योजना बनाई रही है। उद्योगों और व्यवसायों के विकास के लिए निरंतर प्रयास होंगे। मध्यप्रदेश में जैसे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अच्छे परिणाम मिले उस क्रम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स संख्या में रोजगार की संभावनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सेक्टर वाइज और एरिया वाइज इंडस्ट्री कॉन्क्लेव भविष्य में आयोजित की जाएगी। भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी है। समिट के अवसर पर शहर का सौन्दर्यीकरण हुआ। आगे भी यह कार्य जारी रहेंगे। भोपाल की जल संरचनाओं को भी सहेजा जाएगा। उन्हें साफ सुथरा और सुंदर बनाए रखा जाएगा।

विभागवार प्राप्त निवेश प्रस्ताव

खनिज विभाग

  • अडानी ग्रुप अहमदाबाद -रीवा और जबलपुर
  • गोल्ड क्रेस्ट सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड-उज्जैन
  • ऑरो कोल प्राइवेट लिमिटेड-शहडोल
  • आदित्य बिड़ला, ईएमआईएल माइंस एंड मिनरल्स कोलकाता-रीवा
  • अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड आदित्य बिड़ला ग्रुप-रीवा
  • स्टाक्स वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड- जबलपुर
  • सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड रायपुर-शहडोल
  • जेके सीमेंट लिमिटेड-शहडोल
  • प्राइम 4 इंस्पेक्शन एलएलसी-भोपाल
  • रेकन केमिकल्स -इंदौर
  • बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड कोलकाता- रीवा
  • रामदास वर्मा एंड कम्पनी-शहडोल

नवकरणीय ऊर्जा विभाग

  • अवाडा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड-जबलपुर
  • एक्सिस एनर्जी वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड- जबलपुर
  • एनएसएल रिन्युएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड-जबलपुर
  • टोरेंट पावर लिमिटेड-इंदौर
  • जिंदल इंडिया रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड-भोपाल
  • एमकेसी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड-जबलपुर
  • केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड-भोपाल
  • केपी ग्रुप-भोपाल

उद्योग विभाग

  • सेकलिंक रिन्युएबल्स प्राइवेट लिमिटेड-भोपाल
  • ओनिक्स रिन्युएबल लिमिटेड-जबलपुर
  • बाल्फोर बीटी पीएलसी-इंदौर
  • पुनर्जागरण सौर और इलेक्ट्रानिक सामग्री प्राइवेट लिमिटेड-नर्मदापुरम
  • सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड-नर्मदापुरम
  • अक्षत ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड-इंदौर
  • ट्राइडेंट लिमिटेड-भोपाल
  • श्री सीमेंट लिमिटेड-इंदौर
  • एलिक्सर इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड-चंबल
  • गोल्डक्रेस्ट सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड-उज्जैन
  • इनवेनिरे एनर्जी लिमिटेड- नर्मदापुरम
  • ग्रू एनर्जी प्रा. लिमिटेड-नर्मदापुरम

शहरी विकास

  • समदरिया बिल्डर्स प्रा. लिमिटेड-जबलपुर
  • टीम रीथिंकिंग अर्बनिज्म प्रा. लिमिटेड रौनक ग्रुप-इंदौर
  • ट्रेजर ग्रुप-भोपाल
  • वैश्विक दुनिया-इंदौर
  • एचवाईडी टेक इंजीनियर्स-ग्वालियर
  • सचदेव ग्रुप आफ कंपनीज-इंदौर
  • सेलेक्ट बिल्डर्स प्रा. लिमिटेड-शहडोल
  • घनाराम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड झांसी-सागर
  • जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड- सागर
  • बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स प्रा. लिमिटेड -इंदौर

ऊर्जा विभाग

  • हेक्सा क्लाइमेट साल्यूसंस प्रा. लिमिटेड-उज्जैन
  • ओरियाना पावर लिमिटेड-रीवा
  • मैक्लेक-जबलपुर
  • डीसीओ रिन्युएबल एनर्जी इंडिया लिमिटेड-रीवा
  • एएमपीआईएन ऊर्जा संक्रमण-इंदौर
  • भास्कर सोलरटैक प्राइवेट लिमिटेड-इंदौर

पर्यटन विभाग

  • स्वर्णमुखी रिक्रिएएशन एंड हास्पिटैलिटी प्रा. लिमिटेड-इंदौर
  • फ्लयोला इंडिया प्रा. लिमिटेड-इंदौर
  • अमलतास होटल्स प्रा. लिमिटेड- इंदौर
  • अध्यात्म ग्राम ओंकारेश्वर -इंदौर
  • ओमनी ग्रुप-इंदौर
  • शैंकी ग्रुप-इंदौर
  • फीलडे रूम्स एंड होटल्स-भोपाल
  • ट्रेजर ग्रुप-भोपाल
  • ईआईएच लिमिटेड-भोपाल
  • दैनिक भास्कर समूह-भोपाल

एमएसएमई विभाग

  • वर्की प्राइवेट लिमिटेड-इंदौर
  • भगवती तीरथ पॉलिकंटेनर्स इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड-भोपाल
  • आहारम मिल्स प्रा. लिमिटेड-नर्मदापुरम
  • नीले पानी की प्रौद्योगिकियां-इंदौर
  • डिटवी एक्सपोर्ट्स प्रा. लिमिटेड-इंदौर
  • ईजीटेक एंटर प्राइजेज प्रा. लिमिटेड-भोपाल
  • इकोश्योर पल्पमोल्डिंग टेक्नोलॉजिज लिमिटेड-इंदौर
  • फेलिक्स जेनरिक प्राइवेट लिमिटेड-इंदौर
  • तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास व रोजगार विभाग
  • जय नारायण काॅलेज आफ टेक्नोलॉजी भोपाल-भोपाल
  • लक्ष्मीनारायण काॅलेज आफ टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस-भोपाल
  • सागर इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी भोपाल-भोपाल
  • बंसल विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान-भोपाल

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण

  • जे वीपीडी डायग्नोस्टिक्स इंडिया प्रा. लिमिटेड-भोपाल
  • इंडो यूरोपियन रिसर्च एंड हेल्थकेयर प्रा. लिमिटेड-इंदौर
  • मयंक वेलफेयर सोसायटी इंडेक्स सिटी हास्पिटल-इंदौर
  • सुखसागर अस्पताल एवं चिकित्सा अनुसंदान जबलपुर-सागर
  • सिद्धार्थ कपूर वेंचर्स प्रा. लिमिटेड-भोपाल
  • वाईजेईन हेल्थकेयर प्रा. लिमिटेड-रीवा
  • अल्फा लेबोरेट्रीज लिमिटेड-इंदौर
  • रूसन फार्मा लिमिटेड-इंदौर

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग

  • डिजिटल कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजिस-इंदौर
  • थोलोन्स-भोपाल
  • ईएलसीआईएनए-इंदौर
  • श्रीटेक-भोपाल
  • केंस टेक्नोलॉजी-इंदौर
  • बियांड स्टूडियोज-भोपाल

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.