/
/
/
3 घंटे तक गिड़गिड़ाते रहे.. बाहर बैठे रहे.. नहीं दिखाया बेटी का चेहरा..कोलकाता रेप केस में रिश्तेदार ने बताया हॉस्पिटल का ‘बर्ताव’
हाइलाइट्स
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में रेप और हत्या के मामले से पूरा देश तकलीफ में हैइस बर्बर हत्याकांड में परिवार का दर्द थामे नहीं थम रहा है जहां हॉस्पिटल अथॉरिटी भी असंवेदनशील पाया गया
Kolkata Rape Victim Family update: कोलकाता में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बर रेप और दर्दनाक हत्या के मामले में हॉस्पिटल के बर्ताव और क्रियाकलाप पर एक के बाद एक नए शक खड़े होते जा रहे हैं. देश के एक और निर्भया केस की जांच अब सीबीआई कर रही है लेकिन इस बीच परिवार और रिश्तेदार की ओर से सामने आ रही बातें कई तरह कई सवाल खड़े करती हैं.
‘केवल पिता को अंदर जाने की दी अनुमति.. बस एक फोटो लेने दी’
परिवार का कहना है कि हॉस्पिटल अथॉरिटी ने उन्हें फोन करके कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. फिर जब वे हॉस्पिटल में शव देखने पहुंचे…उन्हें अस्पताल के बाहर तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा.. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक रिश्तेदार ने बताया, ‘तीन घंटे बाद… पिता को अंदर जाने, बेटी का शव देखने की अनुमति दी..बेटी की केवल एक तस्वीर क्लिक करने की अनुमति दी गई जिसे उन्होंने बाहर आने पर हमें दिखाया… इस रिश्तेदार ने बताया कि उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था… उसके पैर 90 डिग्री अलग-अलग थे… ऐसा तब तक नहीं हो सकता जब तक कि पेल्विक गर्डल टूट न जाए.. इसका साफ मतलब है कि वह दो भागों में एकदम चीर दी गई थी… वह बताते हैं कि बेटी का चश्मा टूटा हुआ था.. ये ही शीशे उसकी आंखों में घुस गए थे.. उसे गला घोंटकर मारा गया…
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर, तमाम अस्पतालों में पुलिस चौकियां भी, फिर भी…
वरना कोलकाता जैसा कांड कर देंगे…शख्स ने महिला डॉक्टर को दी धमकी
हॉस्पिटल ने किया परिवार को फोन, कहा- बेटी ने की आत्महत्या
डॉक्टर के घर के पास रहने वाले रहने वाले और पैरेंट्स के साथ हॉस्पिटल के साथ गए एक रिश्तेदार ने बताया,’ मां जोर-जोर से रो रही थीं…जब मैं वहां गया तो उन्होंने मुझे गले लगाया और रोते हुए कहा कि सब कुछ खत्म हो गया है…उसने मुझे बताया कि अस्पताल ने उनसे कहा है कि बेटी ने आत्महत्या कर ली है.. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट कहती है कि आरजी कर अस्पताल के चेस्ट मेडिसिन विंग के सहायक अधीक्षक ने सबसे पहले पीड़िता के परिवार को घटना के बारे में सूचित किया.
Tags: Doctor murder, Doctors strike, Kolkata news today, West bengal
FIRST PUBLISHED :
August 14, 2024, 07:53 IST