28 साल पहले जहां थे एसडीएम, आज वहीं केन्द्रीय मंत्री के रूप में पहुंचे, हेलीकॉप्टर से उतरने ही धरती को नमन किया
/
/
/
28 साल पहले जहां थे एसडीएम, आज वहीं केन्द्रीय मंत्री के रूप में पहुंचे, हेलीकॉप्टर से उतरने ही धरती को नमन किया
नई दिल्ली. एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी 28 साल पहले ओडिशा में एक जगह पर एसडीएम थे. भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने के बाद उनकी यहां पर तैनाती हुई थी. अपने कार्यकाल के दौरान बस स्टैंड का निर्माण, एक्स-रे मशीन की स्थापना और उप-विभागीय अस्पताल का नवीनीकरण कराया. बाद में यहां पर वो डीएम बने. आज वो इस इलाके में केन्द्रीय मंत्री के हैसियत से चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे और पुरानी यादें ताजा कीं.
यहां बात केंद्रीय रेल, संचार, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की कर रहे हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन के बाद उनकी तैनाती सुंदरगढ़ जिले में हुई. पहले एसडीएम और फिर डीएम बनें. उस दौरान पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर समेत क्षेत्र में खूब काम किए. वहां के लोग आज भी उन्हें विकास कार्यों के लिए याद करते हैं.
रविवार को बोनई संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार जुएल उरांव के लिए प्रचार गए. यहां पर हेलीकॉप्टर से उतरते ही सबसे पहले धरती को नमन किया. क्योंकि प्रशासनिक सेवा में चयन के बाद पहला कार्यक्षेत्र यही था. इसके बाद पुराने लोगों से मिलकर यादें ताजा कीं. अश्विनी वैष्णव जब यहां डीएम थे, उस समय जुएल उरांव बोनई के विधायक थे. आज उन्होंने जुएल उरांव के प्रचार के लिए राजगांगपुर, रानीबंध दौरा किया और बिरसा मुंडा स्टेडियम में जनसभा की.
Tags: Ashwini vaishnav, Ashwini Vaishnaw, Indian railway
FIRST PUBLISHED :
May 18, 2024, 20:57 IST