आगरा के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर 26 जनवरी से वीर शहीदों की गाथा गूजेंगी…देश पर मर-मिटने वालों के तराने गूजेंगे। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) यहां लाइट एंड साउंड शो और म्यूजिकल फाउंटेन शुरू करने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
.
शहीद स्मारक पर की गई लाइटिंग।
संजय प्लेस शहर का व्यवसायिक केंद्र है। यहीं पर शहीद स्मारक है। सालों से शहीद स्मारक उपेक्षित पड़ा हुआ था। मगर, अब नये रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके सौंदर्यीरकण का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही यहां लाइट एंड साउंड शो शुरू करने की तैयारी है। अमर शहीदों की गौरव गाथा को आने वाली पीढि़यों तक पहुंचाने के लिए यहां स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित लाइट एंड साउंड शो शुरू होने जा रहा है।
शहीद स्मारक पर की गई लाइटिंग।
इसके साथ ही यहां म्यूजिकल फाउंटेन बनाया गया है जो देश भक्ति के गीतों पर आधारित होगा। रंग बिरंगी पानी की फुहारें लोगों को आजादी के मायने बताएंगी। शहीद स्मारक को नये सिरे से तैयार किया गया है। यहां सौंदर्यीकरण के कार्य चल रहे हैं। वहीं, लाइट एंड साउंड शो के लिए उपकरण लगाए जा रहे हैं। यहां फाउंटेशन की भी मरम्मत की गई है। इसके साथ ही यहां लाइट और साउंड के उपकरण भी लगाए गए हैं।
शहीद स्मारक में सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए हैं।
हर रोज 5 शो होंगे शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड शो के संचालन से जुड़े अमित गोस्वामी ने बताया कि लाइट साउंड शो लगभग फाइनल हो चुका है। यहां प्रतिदिन 20-20 मिनट के 5 शो होंगे। शहीद स्मारक फसाड लाइटिंग के माध्यम से जगमगाया जाएगा। इसके साथ ही मशाल आदि लगाई जाएंगी। परमानेंट सिटिंग के साथ-साथ शो के दौरान करीब 100 दर्शकों के बैठने के लिए अस्थायी कुर्सियां लगाने की व्यवस्था होगी। लोग यहां हर शाम को देशभक्ति माहौल का आनंद उठा सकेंगे।
शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल चल रहा है।
बदलेगी फाउंटेन की लाइटिंग शहीद स्मारक में म्यूजिकल फाउंटेन भी आकर्षण का केंद्र होगा। फाउंटेन का संचालन देश भक्ति के गीतों पर आधारित होगा। प्रतिदिन पांच देश भक्ति के गीत बजेंगे। उनकी रिदम और बीट पर फव्वारे चलेंगे। इसी के आधार रंग बदलेंगे। शहर वासियों के लिए यह नया अनुभव और आकर्षण का केंद्र होगा। 26 जनवरी से शुरू होगा एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली का कहना है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस लाइट एंड साउंड शो का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।