विधानसभा अमरवाड़ा के उपचुनाव को लेकर अब दिग्गज नेता मोर्चा संभालने वाले हैं 27 जून को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करेंगे जबकि 29 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिंगोड़ी में
.
डॉक्टर मोहन यादव 29 जून को अमरवाड़ा के सिंगोड़ी में चुनावी जनसभा लेंगे। जिसको लेकर जिला अध्यक्ष से शेषराव यादव सहित अन्य बड़े नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
26 जून को आएंगे जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी 26 जून को छिंदवाड़ा आएंगे यहां भी 3 दिनों के दौरे पर रहेंगें। 26 जून को वे दोपहर 12 बजे हर्रई पहुंचेंगेआगमन उपरांत वे हर्रई में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे तदोपरांत वे अमरवाड़ा में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होंगे।
27 जून को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रात: 11 बजे छिन्दवाड़ा से प्रस्थान करेंगे11.30 बजे खकरा चौरई, दोपहर 12.30 बजे सगुनिया, दोपहर 1 बजे बडेगांव व पटनिया, दोपहर 2 बजे बाबई, दोपहर 2.30 बजे ग्राम भजिया, अपरान्ह 3 बजे मंधानगढ़, अपरान्ह 3.30 बजे लछुआ ग्राम में सघन जनसम्पर्क कर अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह सुखरामदास (दादाजी) आंचलकुण्ड वाले के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे। 28 जून को भी वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।