हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया’23 साल से जेल में बंद, रिहाई की सही तारीख तो बता दीजिए’, गैंगस्टर अबू सलेम की कोर्ट से गुहार
Gangster Abu Salem Plea to Court: साल 1993 में मुंबई में एक साथ कई धमाके हुए थे. 250 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई थी. 700 से ज्यादा लोग जख्मी हुए और करोड़ों रुपयों की संपत्ति का नुकसान भी हुआ था.
By : पीटीआई- भाषा | Updated at : 15 Oct 2024 11:28 PM (IST)
1993 मुंबई धमाकों का दोषी अबू सलेम (फाइल फोटो)
Gangster Abu Salem Plea to Court: जेल में बंद गैंगस्टर अबू सलेम ने मुंबई की विशेष अदालत में आवेदन दायर कर जेल की सजा पूरी होने के बाद रिहाई की सही तारीख बताने की मांग की है. सलेम को 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पित कराकर भारत लाया गया था. उसे 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों में भूमिका के लिए दोषी ठहराया गया और 2017 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.
गैंगस्टर ने पिछले सप्ताह विशेष टाडा (आतंकवादी और विध्वंसकारी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) मामलों की अदालत में दी गई अर्जी में कहा कि 20 जुलाई को उसने नासिक केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक को लेटर लिखकर जेल में बाकी बचे दिनों की जानकारी मांगी थी. वह इस समय नासिक जेल में बंद है.
23 साल जेल में बिता चुका है अबू सलेम
अबू सलेम को जब जेल प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने अदालत में अर्जी देकर गुजारिश की है कि जेल प्रशासन को इस संबंध में जानकारी देने का निर्देश दे. सलेम ने दावा किया कि वह 23 साल और सात महीने कारागार में बिता चुका है. उसकी अर्जी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए अगली सुनवाई 17 अक्टूबर तक टाल दी. सलेम ने दावा किया कि पुर्तगाल से उसके प्रत्यर्पण के दौरान वहां की सरकार को भारत ने आश्वासन दिया था कि उसे 25 साल से ज्यादा जेल में नहीं रखा जाएगा.
कौन से जुर्म की सजा काट रहा गैंगस्टर?
साल 1993 में मुंबई में सिलसिलेवार तरीके कई धमाके हुए थे. 250 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई थी. 700 से ज्यादा लोग जख्मी हुए और करोड़ों रुपयों की संपत्ति का नुकसान भी हुआ था. इस घटना के लिए कोर्ट ने 16 जून 2017 को 6 लोगों (ताहिर मर्चेंट, फिरोज अब्दुल राशिद खान, करीमुल्लाह, अबू सलेम, रियाज सिद्दीकी और मुस्तफा दोसा) को दोषी करार दिया था. सलेम के मामले में भारत और पुर्तगाल के बीच हुए समझौते और प्रत्यर्पण संधि के तहत अबू सलेम को मौत की सजा या 25 साल से ज्यादा की सजा नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
‘मस्जिद में जय श्री राम के नारे लगाने से धार्मिक भावनाएं नहीं होतीं आहत’, कर्नाटक HC की टिप्पणी
Published at : 15 Oct 2024 11:28 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
स्कूल-कॉलेज बंद, दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम: इन 4 राज्यों में भीषण बारिश का अलर्ट
दिल्ली में सख्ती से लागू होगा GRAP-1 का नियम, प्रदूषण की रोकथाम के लिए CM आतिशी ने दिए ये आदेश
धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर छलका था पहली पत्नी का दर्द, कही थी ऐसी बात
जयशंकर की यात्रा के बीच UN में भारत ने PAK को जमकर धोया, J&K चुनाव का जिक्र कर मौज भी ले ली
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अमिताभ ठाकुर, रिटायर्ड आईपीएसFormer IPS Officer