2036 नहीं…1936 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी भी मिलेगी और केजरीवाल PM बनेंगे, AAP सांसद का दावा
/
/
/
2036 नहीं…1936 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी भी मिलेगी और केजरीवाल PM बनेंगे, AAP सांसद का दावा
मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में पंजाब के आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने खेलों से संबंधित मुद्दे उठाए. उन्होंने खेलों की दुनिया में क्या-क्या नए उपाय किए जाने चाहिए, इस पर भी अपने सुझाव रखे. लेकिन अपने पूरे भाषण के दौरान मलविंदर सिंह 2036 के स्थान पर सन् 1936 का उल्लेख करते रहे. यहां तक कि पूरे सदन में उन्होंने यहां तक कह दिया कि 1936 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिलेगी और देश के प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे.
आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है. लेकिन खेलों के लिए हमें बचपन से ही प्रतिभा को निखारने का काम करना होगा. उन्होंने कहा कि 1936 में (2036) हम ओलंपिक की मेजबानी का प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही हमें खिलाड़ियों को तैयार करने पर भी ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि बच्चों को नर्सरी लेवल से ही ओलंपिक खेलों के लिए तैयार करना चाहिए, जबकि हमारे यहां खिलाड़ियों के यूनिवर्सिटी या राष्ट्रीय स्तर के बाद ओलंपिक के लिए तैयार किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां टैलेंट की कमी नहीं है. लेकिन हमें उन्हें बचपन से ही पहचानना होगा.
उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों को क्लस्टर में बांट कर हमें खेल प्रतिभाओं का चयन करना होगा, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देकर निखारना होगा. तभी हम ओलंपिक खेलों में शीर्ष 3 में स्थान बना सकते हैं.
पंजाब के आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग.
खेल प्राधिकरणों पर गैर खिलाड़ियों के कब्जे का मुद्दा उठाते हुए मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि हमारे देश में जितने में भी खेल प्राधिकरण बने हुए हैं, उनमें से ज्यादातर पर उन लोगों का कब्जा है, जिन्हें खेलों के बारे में गंभीर समझ नहीं है. इसलिए जो खिलाड़ी हैं, उन्हें ही खेल प्राधिकरण के विभिन्न पदों की जिम्मेदारी देनी चाहिए.
अंत में मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 1936 में भारत को ओलंपिक खेलों की मेजबानी मिलेगी और अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री होंगे.
Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Monsoon Session of Parliament, Punjab news
FIRST PUBLISHED :
July 22, 2024, 18:09 IST