Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Home 2025 में 90 करोड़ भारतीय इंटरनेट यूजर्स हो सकते हैं:2025-26 में 6.5% से बढ़ सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत मोबिलिटी में सोलर कार लॉन्च

2025 में 90 करोड़ भारतीय इंटरनेट यूजर्स हो सकते हैं:2025-26 में 6.5% से बढ़ सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत मोबिलिटी में सोलर कार लॉन्च

by
0 comment
  • Hindi News
  • Business
  • There Can Be 90 Crore Indian Internet Users In 2025| GDP Growth And Mobility Expo

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर भारत मोबिलिटी एक्सपो से जुड़ी रही। पुणे बेस्ड स्टार्टअप कंपनी वायवे मोबिलिटी ने ऑटो एक्सपो में भारत की पहली सोलर पावर से चलने वाली कार ईवा लॉन्च की है। वेव ईवा एक छोटी कार है जिसमें 2 व्यक्ति और एक बच्चा बैठ सकता है।

IMF ने अनुमान लगाया है कि 2025 और 2026 में दुनिया की ग्रोथ रेट 3.3% रहेगी। बड़े देशों में भारत 6.5% की ग्रोथ रेट के साथ सबसे तेजी से विकास करेगा। वहीं, एक खबर इंटरनेट के इस्तेमाल से जुड़ी रही।

भारत में 2025 के दौरान इंटरनेट‎ यूजर्स की संख्या 90 करोड़ के पार हो‎ सकती है। आईएएमएआई और कैंटा‎ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में ‎इंटरनेट यूजर्स की संख्या 88.6 करोड़ ‎तक पहुंच गई थी। इसमें हर साल‎ 8% की वृद्धि दर्ज की जा रही है।‎ सबसे अधिक वृद्धि ग्रामीण क्षेत्रों में‎ हुई है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • साप्ताहिक छुट्टी के चलते शेयर बाजार बंद है।
  • भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो- 2025 का आज तीसरा दिन।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. भारत की पहली सोलर-पावर्ड कार ईवा ₹3.25 लाख में लॉन्च: फ्लाइंग कार भी पेश, विनफास्ट की दो इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ भारत में एंट्री

पुणे बेस्ड स्टार्टअप कंपनी वायवे मोबिलिटी ने ऑटो एक्सपो में भारत की पहली सोलर पावर से चलने वाली कार ईवा लॉन्च की है। वेव ईवा एक छोटी कार है जिसमें 2 व्यक्ति और एक बच्चा बैठ सकता है। कंपनी ने कार को एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर की रेंज का दावा किया है।

यह EV 5 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। ईवा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹3.25 लाख है, जिसमें बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के रूप में है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. 2025 में भारत की ग्रोथ रेट सबसे ज्यादा 6.5% रहेगी: IMF का पाकिस्तान के लिए 3% का अनुमान, दुनिया की विकास दर 3.3% रहेगी

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने साल 2025 और 2026 में दुनिया भर के देशों की विकास दर को लेकर अपना पूर्वानुमान पेश किया है। IMF का अनुमान है कि 2025 और 2026 में दुनिया की ग्रोथ रेट 3.3% रहेगी। बड़े देशों में भारत 6.5% की ग्रोथ रेट के साथ सबसे तेजी से विकास करेगा।

पाकिस्तान विकास दर 2025 में 3% और 2026 में 4% रहने का अनुमान है, जबकि 2024 में यह 3.2% थी। IMF की फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने सोशल मीडिया X पर वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक ग्रोथ का अनुमान पोस्ट किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. देश में 98% लोग लोकल भाषा में इंटरनेट यूज करते: हर रोज औसतन 94 मिनट बिता रहे, 2025 में यूजर्स की संख्या 90 करोड़ पार होगी

भारत में 2025 के दौरान इंटरनेट‎ यूजर्स की संख्या 90 करोड़ के पार हो‎ सकती है। आईएएमएआई और कैंटा‎ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में ‎इंटरनेट यूजर्स की संख्या 88.6 करोड़ ‎तक पहुंच गई थी। इसमें हर साल‎ 8% की वृद्धि दर्ज की जा रही है।‎ सबसे अधिक वृद्धि ग्रामीण क्षेत्रों में‎ हुई है।

देश की कुल इंटरनेट आबादी ‎का 55% हिस्सा (48.8 करोड़)‎ ग्रामीण भारत से है। ग्रामीण यूजर्स‎ इंटरनेट का इस्तेमाल करने में रोज 89‎ मिनट बिता रहे है। जबकि, शहरों में ये‎ आंकड़ा 94 मिनट है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. 22 जनवरी से खुलेगा डेंटा-वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO:24 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,700

डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 22 जनवरी को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 24 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे।

29 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹220.50 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें 75 लाख नए शेयर जारी होंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. वॉल्वो ने 9600 बस का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया:8 लीटर का 6 सिलेंडर इंजन से पावर्ड, अगस्त 2025 तक लॉन्च हो सकती है

लग्जरी ऑटोमोटिव कंपनी वॉल्वो ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में ‘वॉल्वो 9600’ का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया है। पावर के लिए इस बस में 8 लीटर का 6 सिलेंडर दिया गया है।

फैसिलिटीज की बात करें तो, इस स्लीपर बर में लग्जरी के लिए लगभग सभी चीजें मिल जाएंगी। कंपनी ने सिंगल और डबल ऑक्यूपेंसी वाले बेड का ऑप्शन दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. EV6 फेसलिफ्ट में 650 किमी की रेंज मिलेगी: 18 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी; ऑटो एक्सपो में शोकेस, लॉन्चिंग मार्च में होगी

किआ ने दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में EV6 फेसलिफ्ट को शोकेस किया है। ये दो वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) में आएगी। रिवाइज्ड लुक और नए फीचर्स के अलावा, इलेक्ट्रिक व्हीकल में अपडेटेड मैकेनिकल्स भी शामिल है।

ईवी6 में एक बड़ा 84kWh बैटरी पैक है। कंपनी का दावा है कि किआ एक बार चार्ज करने पर 650 किमी से ज्यादा कि रेंज देगी। कार 350 किलोवाट के फास्ट चार्जर से केवल 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाएगी। किआ ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी लॉन्चिंग मार्च में होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. शोकेस हुई किआ कार्निवल हाई लिमोसिन: ज्यादा कंफर्ट के लिए इसमें 4-सीटर लेआउट, हाई रूफ बॉडी स्टाइल; लेक्सस एलएम से मुकाबला

किआ कार्निवल हाई लिमोसिन, MPV का हाई-रूफ वर्जन, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। कार्निवल हाई लिमोसिन के पुराने वर्जन को भारत में पहली बार 2020 में ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था।

यह 4-सीटर लेआउट में आती है और रेगुलर कार्निवल की तुलना में ज्यादा कंफर्ट ऑफर करती है। किआ कार्निवल हाई लिमोसिन मौजूदा न्यू-जनरेशन कार्निवल पर बेस्ड है जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें ग्रिल, वर्टिकली स्टैक्ड 4-पीस एलईडी हेडलाइट्स और कनेक्टेड एलईडी डीआरएल मिलते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.