होमन्यूज़इंडिया2018, 2021, 2022 में भी NEET एग्जाम में हुई थी गड़बड़ियां, जानिए CBI ने इन केसों पर क्या की कार्रवाई?
NEET Paper Leak: इससे पहले भी साल 2018, साल 2021 और साल 2022 में नीट एग्जाम में हुई गड़बड़ियों की जांच मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच की थी, जो अभी भी चल रही है.
By : वरुण जैन | Edited By: Mayank Tiwari | Updated at : 24 Jun 2024 08:37 PM (IST)
नीट रिजल्ट विवाद पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
NEET Paper Leak: नीट एग्जाम पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तेजी से कदम बढ़ाते हुए जांच शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बिहार और गुजरात में सीबीआई की अलग अलग टीम ने जांच को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. सीबीआई ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है. लेकिन ऐसा पहली बार नही हैं जब नीट एग्जाम की गड़बड़ी की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंपी गई हो.
दरअसल, इससे पहले भी साल 2018, साल 2021 और साल 2022 में नीट एग्जाम में हुई गड़बड़ियों की जांच मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच की थी जो अभी भी चल रही है. बता दें कि, 17 जुलाई 2022 को सीबीआई ने एक एफआईआर दर्ज की थी, दरअसल सीबीआई ने एक सॉल्वर गैंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी जिसमे 11 नामजद और अज्ञात लोगों के नाम शामिल थे.
CBI इससे पहले भी कर चुकी है एक्शन
एफआईआर के मुताबिक, एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी 2022 के लिए 17 जुलाई 2022 को ये ऑफलाइन एग्जाम दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5.20 तक आयोजित कराया गया था, जिसके सेंटर दिल्ली और हरियाणा में थे. इसमें आरोप है कि इन आरोपियों ने आईकार्ड और पहचान पत्र में गड़बड़ी कर असली छात्रों की जगह एग्जाम में बैठकर उनकी जगह एग्जाम दिया था. हालांकि, इस मामले में सीबीआई ने अलग अलग शहरों से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही की थी.
इस मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है और ट्रायल चल रहा है. ठीक इसी तरीके से 12 सितंबर 2021 को 4 आरोपियों परिमल, इंस्टिट्यूट आरके एजुकेशन करियर गाइडेंस नागपुर, दीवाकर सिंह, मुन्ना और अन्यो के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया था.
CBI ने कोचिंग मालिक को किया था अरेस्ट
दरअसल नीट यूजी 2021 एग्जाम में भी गड़बड़ियां सामने आई थी. इस मामले में भी आरके एजुकेशन करियर के मालिक परिमल ने कुछ छात्रों के परिवार वालों को प्रॉक्सी केंडिडेट के जरिए नीट का एग्जाम पास कराने का झांसा दिया था और उनसे 50 लाख रुपए की डिमांड की थी. इस दौरान परिमल ने कुछ छात्रों का आईडी पासवर्ड और आधार कार्ड लेकर उनमें फेरबदल कर असली छात्र-छात्रों की जगह प्रॉक्सी केंडिडेट एग्जाम में बैठाए थे.
इस मामले में दिल्ली और रांची में अलग अलग एग्जाम सेंटर्स पर प्रॉक्सी केन्डिड्ट्स को बैठाया गया था जिसके बाद सीबीआई ने मामला दर्ज कर परिमल और उसके साथी दिवाकर को गिरफ्तार किया था, जिसकी जांच चल रही है और फिलहाल, कुछ आरोपी अभी भी फरार चल रहे है.
2018 में सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच की थी शुरू
ठीक इसी तरीके से साल 2018 में नीट यूजी वेस्ट पटेल नगर दिल्ली के अकुर्ति एजुकेशन के मालिक आरती तोमर, अश्वनी तोमर के अलावा एक मोहित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. ये तीनो परीक्षाथियों के परिवार को लालच देकर उनका टेस्ट पास कराते थे. जिसमें गड़बड़ियों की शिकायत एनटीए ने सीबीआई से की थी, जिसके बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी.
ये भी पढ़ें: Air India Flight Delayed: एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी, मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा
Published at : 24 Jun 2024 08:37 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
2018, 2021, 2022 में भी NEET एग्जाम में हुई थी गड़बड़ियां, जानिए CBI ने इन केसों पर क्या की कार्रवाई?
18वीं लोकसभा में विपक्ष की मजबूती और आक्रमकता बढ़ा सकती है मोदी सरकार 3.0 की मुसीबत
जिम्बाब्वे दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, शुभमन गिल बने कप्तान; रियान पराग और अभिषेक शर्मा भी को मिला मौका
एक्टिंग से ब्रेक ले रहा है ‘मिर्जापुर 3’ का ये खूंखार किरदार! जानें वजह
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषकJournalist