Ayodhya Ram Mandir: आखिर 200 पाकिस्तानी अयोध्या क्या करने आ रहे, कौन हैं ये, रामलला से क्या कनेक्शन?
नई दिल्ली: अयोध्या की पावन धरती पर आज 200 पाकिस्तानी रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. पाकिस्तान से सिंधी समुदाय का 200 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राम लला के दर्शन करने के लिए आज यानी शुक्रवार को अयोध्या पहुंचेगा. सिंध प्रांत का यह प्रतिनिधिमंडल भारत की एक महीने की धार्मिक यात्रा पर है और सड़क मार्ग से प्रयागराज से अयोध्या पहुंच रहा है. बताया जा रहा है कि सिंधी समुदाय के 200 पाकिस्तानी नागरिक आज सुबह-सुबह अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला का दर्शन करेंगे.
बताया जा रहा है कि उनके साथ भारत से सिंधी समुदाय का 150 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी यात्रा कर रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय राम की पैड़ी पर उनका स्वागत करेंगे, जहां पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया है. प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज से बस से अयोध्या पहुंचेगा. इसका पहला पड़ाव भरत कुंड और उसके बाद गुप्तार घाट होगा.
अयोध्या में उदासीन ऋषि आश्रम और शबरी रसोई में उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. प्रतिनिधिमंडल आज शाम राम की पैड़ी पर सरयू आरती में भी शामिल होगा, जहां चंपत राय समेत राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य उनका स्वागत करेंगे. अयोध्या से प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार रात लखनऊ के लिए रवाना होगा, जहां से वो रायपुर जायेंगे. केंद्र की स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय सिंधी विकास परिषद के सदस्य विश्व प्रकाश रूपन ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार सुबह-सुबह प्रयागराज से बस द्वारा अयोध्या पहुंचेगा.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के लिए अयोध्या के सिंधी धाम आश्रम में एक विशेष समारोह भी आयोजित किया गया है, जहां देश भर के कई सिंधी संघ उनका स्वागत करेंगे. उनके साथ संत सदा राम दरबार, रायपुर के पीठाधीश्वर डॉ. युधिष्ठिर लाल भी हैं. अयोध्या से प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार रात लखनऊ के लिए रवाना होगा, जहां से रायपुर के लिए रवाना होगा. (इनपुट एजेंसी से)
Tags: Ayodhya, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Temple, Ayodhya Ramlala Mandir, Pakistan news
FIRST PUBLISHED :
May 3, 2024, 08:36 IST