हिंदी न्यूज़राज्यदिल्ली NCR1984 सिख विरोधी दंगा: कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ तय होंगे आरोप, कोर्ट का आदेश
Jagdish Tytler News: पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर पर आरोप है कि उन्होंने भीड़ को उकसाते हुए ऐसा कुछ कहा था, जिसके बाद तीन लोगों की हत्या हुई. यह मामला दिल्ली के पुल बंगश इलाके से जुड़ा है.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Edited By: sanatank | Updated at : 30 Aug 2024 04:36 PM (IST)
(कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर, फाइल फोटो)
1984 Anti Sikh Riots Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार (30 अगस्त) को 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद जगदीश टाइटलर के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है. यह मामला दिल्ली के पुल बंगश इलाके में सिखों की हत्या से जुड़ा हुआ है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में दिल्ली की अदालत ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ हत्या और अन्य अपराधों के आरोप तय करने का आदेश दिया है.
तीन लोगों की हुई थी हत्या
यह मामला तब का है जब 1 नवंबर 1984 को आजाद मार्केट स्थित गुरुद्वारा पुल बंगश को एक भीड़ ने आग लगा दी थी और सरदार ठाकुर सिंह, बादल सिंह और गुरचरण सिंह नामक तीन लोगों की इस दौरान जलकर मौत हो गई थी.
जगदीश टाइटलर पर क्या है आरोप?
ये घटना तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के एक दिन बाद हुई थी. उन्हें उनके सिख अंगरक्षकों ने गोली मारी थी. कोर्ट के सामने दायर अपने आरोप पत्र में, सीबीआई ने कहा है कि टाइटलर ने गुरुद्वारे में इकट्ठा हुई भीड़ को उकसाया, भड़काया, जिसकी वजह से गुरुद्वारे को जला दिया गया और तीन लोगों की हत्या कर दी गई.
CBI ने एक गवाह के हवाले से चार्जशीट में आरोप लगाया था कि टाइटलर 1 नवंबर, 1984 को गुरुद्वारा पुल बंगश के सामने एक सफेद एंबेसेडर कार से बाहर निकले और भीड़ को सिखों को मारने के लिए उकसाया. जांच एजेंसी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री टाइटलर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 147 (दंगा), 109 (उकसाने) के साथ धारा 302 (हत्या) के तहत आरोप लगाए गए हैं.
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, इस घटना के बाद देश के कई हिस्सों में सिख विरोधी दंगे की आग भड़क उठी थी. एक सेशन कोर्ट ने इस मामले में पिछले साल अगस्त में टाइटलर को अग्रिम जमानत दे दी थी. अदालत की ओर से इस दौरान टाइटलर पर कुछ शर्तें भी लगाई थीं.
ये भी पढ़ें:
Published at : 30 Aug 2024 04:18 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘चरणों में सिर रखकर मांगता हूं माफी’, शिवाजी की मूर्ति गिरने पर महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी
‘अब उन्हें अजित पवार की जरूरत नहीं…’, शिंदे गुट के मंत्री के उल्टी वाले बयान पर बोली शरद पवार की पार्टी
अवनी लेखरा के बाद शूटर मोना अग्रवाल का कमाल, जीता ब्रॉन्ज मेडल
छोटे से फिल्मी करियर में करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं तापसी, जानें नेटवर्थ
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार