हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया18 साल से लंबित केस, अब AMU को मिली राहत, जानें क्या कह रहा विश्वविद्यालय प्रशासन
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने AMU के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर 1967 के फैसले को पलटते हुए मामला 3 जजों की बेंच को भेजा. जो अब ये तय करेंगे कि AMU को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा मिलना चाहिए या नहीं.
By : अंकित गुप्ता | Edited By: Pooja Kumari | Updated at : 08 Nov 2024 02:03 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने एएमयू का केस 3 जजों को सौंपा
Supreme Court Decision On AMU : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अल्पसंख्यक संस्थान है या नहीं सुप्रीम कोर्ट की सात जजो की संविधान पीठ के फैसले से भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. सुप्रीम कोर्ट ने मामला तीन जनों की बेंच के पास भेज दिया है, जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के माइनॉरिटी स्टेटस को लेकर फैसला लेगी. सुप्रीम कोर्ट के सात जजों के फैसले के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भले ही तस्वीर साफ ना हुई हो, लेकिन यह फैसला उनके लिए एक राहत भरी खबर जरूर लाया है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नाईमा खातून ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब हम इंतजार करेंगे तीन जजों की बेंच में होने वाली सुनवाई का और उम्मीद करते हैं वहां से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. वाइस चांसलर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कैसे फैसले के बाद अभी जिस तरीके से मौजूदा स्थिति बनी हुई है, उसी तरीके से आगे भी चलती रहेगी.
नए सिरे से तय होगा AMU का स्टेटस
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आफताब आलम ने कहा कि हम लोग जिस उम्मीद के साथ सुप्रीम कोर्ट आए थे हमको यहां से थोड़ी राहत जरूर मिल गई है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 1967 के संविधान पीठ के उस फैसले को निरस्त कर दिया है, जिसके तहत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन मानने से इनकार कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की पीठ के फैसले के बाद अब नए सिरे से तय होगा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का स्टेटस है क्या.
18 साल से लंबित था केस
गौरतलब है कि 1967 के सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ के फैसले के आधार पर 2006 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा मुस्लिम छात्रों को दिए गए आरक्षण के फैसले को निरस्त कर दिया था, जिसके बाद यह मामला देश के सर्वोच्च अदालत में पहुंचा. तत्कालीन केंद्र सरकार और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पिछले करीब 18 साल से लंबित था. अब जब तक सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के माइनॉरिटी स्टेटस को लेकर अपना कोई फैसला नहीं देती तब तक वहां पर मौजूदा प्रक्रिया के हिसाब से ही दाखिले होते रहेंगे और प्रशासन उसी हिसाब से कामकाज करता रहेगा.
ये भी पढ़ें: AMU के प्रोफेसर्स ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया, कहा- ‘अदालत का फैसला सराहनीय’
Published at : 08 Nov 2024 02:00 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
क्या था 1967 का अजीज बाशा केस का फैसला, AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर मौजूदा फैसले से कैसे है अलग ?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी में पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों का माप! सभी जिलों को भेजे गए आदेश
भारत की पैरा कमांडो या अमेरिका की ग्रीन बेरेट्स, किसमें ज्यादा दम? अमेरिका में कर रहे युद्धाभ्यास
फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया खास संदेश
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा