हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया16 दिन की पूछताछ के बाद किन धाराओं में हुई आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की गिरफ्तारी?
CBI ने सोमवार को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. संदीप घोष को हॉस्पिटल में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार किया गया.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Prabhanjan Bhadauriya | Updated at : 02 Sep 2024 11:35 PM (IST)
आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 16 दिनों की पूछताछ के बाद सोमवार को कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया. संदीप घोष की गिरफ्तारी आरजी कर हॉस्पिटल में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में हुई है. इस मामले की जांच बंगाल पुलिस की SIT कर रही थी, हालांकि, कुछ दिन पहले ही कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश सीबीआई को केस ट्रांसफर किया गया था. संदीप घोष की गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई, जब आरजी कर हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में भी सीबीआई उन पर शिकंजा कसती जा रही है.
किन धाराओं में केस हुआ दर्ज?
इस मामले में सीबीआई ने घोष के अलावा तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में बिप्लव सिंहा, सुमन हजारा, अफसर अली शामिल हैं. सीबीआई ने पिछले हफ्ते ही घोष समेत अन्य के खिलाफ 120B (आपराधिक साजिश), IPC के सेक्शन 420 (फ्रॉड) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया था.
इन मामलों में सजा की बात करें तो 120B में 2 साल से अधिकतम उम्रकैद तक, 420 में अधिकतम 7 साल की सजा और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में 6 महीने से 5 साल की सजा का प्रावधान है.
जूनियर डॉक्टर रेप केस में भी संदिग्ध भूमिका
9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में नाइट ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर के साथ रेप हुआ था. इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उस समय घोष संस्थान के प्रभारी थे. इस मामले में आरोपी संजय रॉय गिरफ्तार हो चुका है.
हालांकि, इस पूरे मामले में भी उनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. घोष सीबीआई के रडार पर हैं. सीबीआई उनसे लगाातर पूछताछ भी कर रही है. इसके अलावा सीबीआई ने संदीप घोष का पॉलीग्राफी टेस्ट भी कराया था. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि घोष पूछताछ के दौरान लगातार अपने बयान बदल रहे हैं और जांच एजेंसी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं है.
Published at : 02 Sep 2024 11:35 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को 4 दिनों की ED रिमांड, 6 सितंबर को होगी पेशी
‘सत्ता के चाबुक से नहीं चलता देश’, बुलडोजर कार्रवाई पर SC ने की टिप्पणी तो बोले राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘विधायक बंदूक लेकर घूम रहे…’, यूपी में आदमखोर भेड़ियों के आतंक पर बोले अखिलेश यादव
20 साल की मशहूर स्टार का अश्लील डीपफेक वीडियो वायरल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य