हरदोई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 हजार रुपए के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी गुड्डु पुत्र सौकत ग्राम टुमुर्की, थाना मझिला का रहने वाला है। आरोपी पर कई वारदातों को अंजाम देने का आरोप है।
.
पुलिस के अनुसार, 21 सितंबर 2024 को थाना कोतवाली शाहबाद में एक बड़ी वारदात हुई थी। शराब की दुकान का सेल्समैन धर्मपाल जब रात में दुकान बंद करके घर लौट रहा था, तब कुछ बदमाशों ने उसे रोककर मारपीट की और उसके पास मौजूद नकदी लूट ली थी। इसी तरह 3 दिसंबर 2024 को रैभामुरादपुर में एक ई-रिक्शा चालक का मोबाइल फोन चोरी हो गया था।
दोनों वारदातों की जांच में पुलिस को गुड्डु का नाम सामने आया। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुड्डु को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का मानना है कि गुड्डु की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हुई कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।