delhi excise scam: 14 दिन पूरे होते ही… केजरीवाल की VC के जरिए हुई पेशी, स्पेशल जज ने दे दिया यह आदेश…
नई दिल्ली. दिल्ली शराब घोटाले मामले में मंगलवार को राउज एवेन्यु की स्पेशल जज के कोर्ट रूम के बाहर आवाज लगी.अरविंद केजरीवाल और के कविता पेश हो. इसके बाद दोनों आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. केजरीवाल के वकील ने कहा कि 14 दिन की न्यायिक हिरासत अवधि खत्म हो गई है और इसके बाद स्पेशल जज ने आादेश दिया.
लोअर कोर्ट में दिल्ली शराब घोटाले मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीआरएस नेता के. कविता और अन्य की न्यायिक हिरासत मंगलवार को दो सितंबर तक बढ़ा दी है.
विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष पेश किए जाने के बाद उनकी हिरासत अवधि बढ़ा दी.
सुप्रीम कोर्ट ने पहले इस मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी. हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अब भी तिहाड़ जेल में बंद हैं, क्योंकि उन्होंने मामले में जमानत बॉण्ड नहीं भरा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री इस कथित घोटाले के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi liquor scam
FIRST PUBLISHED :
August 13, 2024, 20:20 IST