Monday, February 24, 2025
Monday, February 24, 2025
Home देश 12वीं के बाद भी कर सकते हैं इवेंट मैनेजमेंट, लाखों में होगी सैलरी

12वीं के बाद भी कर सकते हैं इवेंट मैनेजमेंट, लाखों में होगी सैलरी

by
0 comment

नई दिल्ली (Event Management Courses). छोटी बर्थडे पार्टी से लेकर शादी ऑर्गनाइज करने तक में इवेंट मैनेजर की मदद ली जाती है. घर में कोई फंक्शन हो, त्योहार की सजावट करनी हो या बैंक्वेट हॉल में अरेंजमेंट करने हों, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी आपका हर काम बिल्कुल आसान कर देती हैं. भारत में भी बीते कुछ सालों में इवेंट मैनेजमेंट सेक्टर में काफी ग्रोथ देखी गई है. अगले कई सालों तक इसमें कोई कमी नहीं आने वाली है.

क्या 12वीं के बाद इवेंट मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं? यह सवाल कई स्टूडेंट्स के मन में रहता है. 12वीं पास करने के बाद इवेंट मैनेजमेंट कोर्स किया जा सकता है (Career in Event Management). आप चाहें तो इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स भी चुन सकते हैं. इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद कुछ सालों का वर्क एक्सपीरियंस हासिल कर अपनी कंपनी खोल सकते हैं. इवेंट मैनेजमेंट सेक्टर में जॉब्स की भरमार है और इसमें हर महीने आसानी से लाखों की कमाई कर सकते हैं.

Event Management Courses: इवेंच मैनेजमेंट कोर्स लिस्ट
इवेंट मैनेजर बनने के लिए आप 12वीं के बाद डिग्री या इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते हैं. अगर ग्रेजुएट हैं तो इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े पोस्टग्रेजुएशन कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं.

Certificate Courses in Event Management: इवेंट मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स
1. सर्टिफिकेट इन इवेंट मैनेजमेंट (सीआईईएम)
2. सर्टिफिकेट इन इवेंट प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट (सीईपीएम)
3. सर्टिफिकेट इन कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट मैनेजमेंट (सीसीईएम)

Diploma In Event Management: डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट कोर्स
1. डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट (डीईएम)
2. डिप्लोमा इन इवेंट प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट (डीईपीएम)
3. डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी एंड इवेंट मैनेजमेंट (डीएचईएम)

यह भी पढ़ें- अगर आपमें हैं ये स्किल्स तो मिल जाएगी गूगल में नौकरी, फटाफट शुरू कर दें तैयारी

Event Management Degree Course: इवेंट मैनेजमेंट के डिग्री कोर्स
1. बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (बीईएम)
2. बैचलर ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड इवेंट मैनेजमेंट (बीएचईएम)
3. बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन इवेंट मैनेजमेंट (बीबीए-ईएम)

Event Management PG Course: इवेंट मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स
1. मास्टर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (एमईएम)
2. मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन इवेंट मैनेजमेंट (एमबीए-ईएम)
3. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट (पीजीडीईएम)

Event Management Syllabus: इवेंट मैनेजमेंट कोर्स का सिलेबस क्या है?
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स के लिए अप्लाई करने से पहले आपको उसका सिलेबस भी पता होना चाहिए. इससे माइंड मेकअप करना आसान हो जाता है.

– इंग्लिश
– सोशियो इकोनॉमिक्स
– पॉलिटिकल सिनेरियो
– मीडिया रिसर्च
– इंट्रोडक्शन टू कम्युनिकेशन
– मैनेजमेंट प्रोसेस
– बेसिक ऑफ डिजाइन एंड ग्राफिक्स

यह भी पढ़ें- विदेश में नौकरी के लिए परफेक्ट हैं ये बीटेक कोर्स, इंजीनियर बनते ही लगेगी जॉब

Event Manager Jobs: इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद करियर स्कोप क्या है?
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आप इन पोस्ट्स पर काम कर सकते हैं-

– इवेंट मैनेजर
– इवेंट प्लैनर
– वेडिंग प्लैनर
– कॉर्पोरेट इवेंट मैनेजर
– स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर

Event Manager Salary: इवेंट मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी लगभग 3 से 6 लाख रुपये सालाना मिल सकती है (Event Manager Salary). इवेंट मैनेजर की सैलरी अनुभव और कौशल के आधार पर बढ़ती जाती है. कुछ कंपनियां प्रोजेक्ट के हिसाब से भी इवेंट मैनेजर्स को सैलरी देते हैं. इसके अलावा आपकी सैलरी इवेंट के साइज पर भी निर्भर कर सकती है. बर्थडे जैसे छोटे इवेंट की तुलना में शादी व कॉन्फेरेंस आदि में ज्यादा कमाई की जा सकती है.

यह भी पढ़ें- CV और रिज्यूमे में क्या अंतर है? फॉर्मेट से लेकर डिजाइनिंग तक, सब है अलग

Tags: Career Tips, Job and career, Top management college

FIRST PUBLISHED :

September 29, 2024, 13:06 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.