Hisar Family Protest: 11 दिन बाद भी नहीं हुआ दीपक का अंतिम संस्कार, परिजन मांगों पर अड़े, अस्पताल में दे रहे धरना
/
/
/
Hisar Family Protest: 11 दिन बाद भी नहीं हुआ दीपक का अंतिम संस्कार, परिजन मांगों पर अड़े, अस्पताल में दे रहे धरना
Hisar Family Protest: 11 दिन बाद भी नहीं हुआ दीपक का अंतिम संस्कार, परिजन मांगों पर अड़े, अस्पताल में दे रहे धरना
हिसार. हरियाणा के हिसार में सेक्टर-14 में सीवरेज की मरम्मत करते समय मिट्टी गिरने से शिव कालोनी निवासी मजदूर दीपक की मौत हो गई थी. घटना 28 अक्टूबर की है. 11 दिन बीत जाने के बाद भी दीपक के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है. परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया है.
परिजन मृतक की पत्नी प्रियंका को कौशल रोजगार के तहत नौकरी और आर्थिक मदद की मांग कर रहे है. परिजनों का साफ कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती ना शव नहीं लिया जाएगा. इसको लेकर परिजनों का धरना भी नागरिक अस्पताल में जारी है. इस मामले में सिटी थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रियंका के बयान पर पुलिस ने ठेकेदार सहित 5 पर केस दर्ज किया हुआ है. फिलहाल मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने मनाने के की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई.अधिकारियों ने कहा है कि केस बनाकर सरकार को भेज देंगे और सरकार की तरफ से इसको लेकर फैसला लिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-14 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बिछाई गई सीवरेज लाइन का फाल्ट ठीक करने के लिए नीचे उतरे सूर्यनगर निवासी मजदूर दीपक की पिछले सोमवार की शाम को मिट्टी का तौंदा गिरने से मौत हो गई थी. वह तब सीवरेज के अंदर मरम्मत का काम करने के बाद बाहर निकल रहा था. पौना घंटे के बाद दीपक को सीवरेज से बाहर निकाला गया था और अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. एसडीएम हिसार हरबीर सिंह ने बताया कि परिजनों से बातचीत की गई है और उन्हें आश्वासन दिया है कि सरकार को मामले भेजा गया है और सरकार ही इसमें फैसला लेगी.
Tags: Haryana police, Hisar news
FIRST PUBLISHED :
November 8, 2024, 08:08 IST