11 भाइयों की बहन 19 साल की स्कूल टीचर ने लव मैरिज की तो मच गया बवाल, हो गई ऐसी हालत कि पूछो मत
/
/
/
11 भाइयों की बहन 19 साल की स्कूल टीचर ने लव मैरिज की तो मच गया बवाल, हो गई ऐसी हालत कि पूछो मत
चूरू. चूरू जिले 19 साल की स्कूल टीचर ने लव मैरिज क्या कर ली वहां हड़कंप पहुंच गया. इस टीचर के परिजनों ने रतनगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवा रखी है. वहीं अब उसे और उसके पति को दोनों को जान से मार देने की धमकी मिल रही है. घर वाले इस युवती की शादी आटा साटा में करना चाहते थे. लेकिन टीचर को यह रिश्ता पसंद नहीं था. हालांकि उसने अपनी पसंद के रिश्ते के बारे में घर पर भी नहीं बताया था और बिना बताए ही घर से निकल गई थी.
रतनगढ़ की अनिता सिहाग ने बताया कि वह प्राइवेट स्कूल में टीचिंग करती है. उसने झुंझुनू जिले के चिड़ावा निवासी 25 साल के राहुल कुमार डांगी से लव मैरिज की है. राहुल कुमार ने एमकॉम तक पढ़ाई की है और अभी कंपटीशन की तैयारी कर रहा है. अनीता ने बताया कि करीब एक साल पहले जब उसके ताऊ के लड़के भाई की शादी थी. तब उसकी मुलाकात राहुल से हुई थी. जान पहचान होने के बाद दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे.
परिवार वाले आटा साटा में उसकी शादी करना चाह रहे थे
अनिता ने बताया कि उसने राहुल के बारे में अपने घर पर नहीं बताया था. करीब 3 साल पहले उसके घर वालों ने उसके रिश्ते की बात चलाई थी. वे भाई की शादी के बदले आटा साटा में उसकी शादी करना चाह रहे थे. अनीता ने बताया कि उसे यह रिश्ता पसंद नहीं था. उसके पिता विदेश में रहते हैं. जनवरी 2025 में यहां आने के बाद उसकी शादी करने वाले थे. लेकिन उससे पहले 16 दिसंबर को वह सुबह स्कूल जाने का कहकर घर से निकल गई.
17 दिसंबर को लव मैरिज की
घर से निकलने के बाद वह राहुल के साथ जयपुर गई. वहां से दोनों गाजियाबाद पहुंचे और 17 दिसंबर को उन्होंने लव मैरिज कर ली. राहुल इस शादी के बारे में अपने घर पर बता दिया. उसके घरवालों की तरफ से कोई आपत्ति नहीं आई. लेकिन अनिता के घर वालों ने उसकी रतनगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा रखी है. अनिता ने बताया कि उसके 11 भाई हैं. घर वाले अब धमकी दे रहे हैं. इसलिए सुरक्षा के लिए दोनों एसपी दफ्तर पहुंचे हैं.
Tags: Love Aaj Kal, Love affair, Love marriage, Love Story, Wedding story
FIRST PUBLISHED :
December 26, 2024, 16:53 IST