नई दिल्ली (Delhi Nursery Admission 2025). दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नर्सरी, केजी और क्लास 1 में बच्चे का एडमिशन करवाने के इच्छुक अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन 2025 प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में भी उपलब्ध है. दिल्ली नर्सरी स्कूल में 100 पॉइंट्स के आधार पर एडमिशन मिलता है. इसके लिए क्राइटेरिया सेट किया गया है.
दिल्ली नर्सरी स्कूल में एडमिशन मिलना आसान नहीं है (Delhi School Admission). इसके लिए मेरिट लिस्ट में नाम आना जरूरी है. कई अभिभावक 4-5 स्कूलों के एडमिशन फॉर्म भरते हैं. अगर एक स्कूल की एडमिशन लिस्ट में नाम नहीं आता है तो उनके पास और भी ऑप्शन रहते हैं. कई स्कूलों में एडमिशन फॉर्म फ्री में उपलब्ध है तो कुछ के लिए 25 रुपये फीस जमा करनी होगी. जानिए दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन 2025 पॉइंट सिस्टम क्या है और इससे मेरिट लिस्ट कैसे तैयार होती है.
Delhi Nursery School Registration: दिसंबर 2024 तक करें आवेदन
दिल्ली के स्कूलों में केजी, नर्सरी और क्लास 1 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए 28 नवंबर 2024 से फॉर्म मिलने शुरू हो गए थे. इच्छुक अभिभावक 20 दिसंबर 2024 दिल्ली नर्सरी स्कूल में एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया में दिल्ली के कुल 1742 निजी स्कूल शामिल हैं. सभी स्टूडेंट्स को मेरिट के जरिए एडमिशन दिया जाएगा. दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली सामान्य प्रवेश सूची 17 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी.
Delhi Nursery Admission 2025 Points System: दिल्ली नर्सरी स्कूल में एडमिशन कैसे मिलेगा?
दिल्ली शिक्षा विभाग ने स्कूलों में एडमिशन के लिए खास क्राइटेरिया बनाया गया है. यहां पॉइंट सिस्टम के आधार पर दाखिला दिया जाता है. ज्यादातर स्कूलों में किसी बच्चे को एडमिशन देते समय घर से स्कूल की दूरी, स्कूल में पहले से किसी भाई या बहन का होना, सिंगल पेरेंट, गर्ल चाइल्ड जैसे कई फैक्टर्स को ध्यान में रखा जाएगा. कुछ शिक्षण संस्थान अल्पसंख्यक बच्चों (सिख या ईसाई) के लिए पॉइंट्स रिजर्व रखते हैं तो कुछ आर्थिक रूप से वंचित परिवारों को प्राथमिकता देते हैं.
यह भी पढ़ें- JEE की ऐसे करें तैयारी, मिल जाएगा IIT में एडमिशन, बन जाएंगे इंजीनियर
Delhi Nursery School Pointe System: समझ लें स्कूल का स्टाफ कोटा
हर स्कूल दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए अपना क्राइटेरिया और गाइडलाइंस तय करता है. इसमें सबसे ज्यादा वेटेज घर से स्कूल की दूरी को दिया जाता है. स्कूलों को 100 पॉइंट्स के आधार पर बच्चे को एडमिशन दिया जाता है. ज्यादातर स्कूलों में एडमिशन के समय स्टाफ कोटा (Staff Quota) को प्राथमिकता दी जाती है-
सिबलिंग (भाई-बहन)
एल्युमिनाई (पूर्व छात्र)
नेबरहुड (घर से दूरी)
Tags: Admission Guidelines, Nursery Admission, School Admission
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 10:17 IST