Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
Home देश 10वीं के बाद छोड़ी पढ़ाई, किया मैकेनिक का काम, 6 गोल्ड मेडल जीत चुका ये हीरो

10वीं के बाद छोड़ी पढ़ाई, किया मैकेनिक का काम, 6 गोल्ड मेडल जीत चुका ये हीरो

by
0 comment

10वीं के बाद छोड़ी पढ़ाई, किया मैकेनिक का काम, फिर बना बिजनेस डेवलपर, फाइटर जेट भी उड़ाता है ये 52 साल का ये हीरो

Happy Birthday Ajith Kumar: साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के दिग्गज एक्टर अजीत कुमार (Ajith Kumar) आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनके लिए फैंस की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है. उन्हें न सिर्फ मूवी लवर्स बल्कि स्पोर्ट्स लवर भी पसंद करते हैं क्योंकि वे एक एथलीट भी हैं. अभिनेता न सिर्फ अभिनय में माहिर हैं बल्कि वे अपने पर्सनालिटी में कई तरह कीी खूबियां रखते हैं और इंडस्ट्री में उनके जैसा शायद ही कोई दूसरा अभिनेता होगा. तो चलिए आज हम आपको अजीत की पर्सनालिटी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताते हैं.

01

ajith kumar bike racinु-2024-05-767beed8be72ded150453c3eb00f9ac9

अजीत पर्दे पर तो अपना जलवा बिखेरते ही हैं, साथ ही वे पर्दे से हटकर खुद को भी टाइम देते हैं. वे अपनी लाइफ में जिस जुनून को भी पूरा करना चाहते हैं, उसके लिए वे प्रोजेक्ट्स भी छोड़ देते हैं. बाइक रेसिंग, कार रेसर से लेकर एक शूटर भी हैं. इसके अलावा भी वे अपने अंदर तमाम तरह की खूबियां रखते हैं.

02

ajith kumar bike racing photos-2024-05-31660b296dcca315c4d4e82c3b837127

बॉलीवुड में शाहरुख तो साउथ में अजीत कुमार (Ajith Kumar) साउथ फिल्म इंडस्ट्री के वो दिग्गज हैं, जिनकी फिल्में उनके नाम से चलती हैं. रजनीकांत (Rajinikanth), कमल हासन (Kamal Hassan), अल्लू अर्जुन और राम चरण की तरह अजीत कुमार का स्टारडम साउथ इंडस्ट्री में फैंस को सर चढ़कर बोलता है. अभिनेता की देश व दुनिया के हर कोने में बाइक राइडिंग करते हुए फैंस से मुलाकात होती रहती है. वे हर किसी से एक आम व्यक्ति की तरह की विनम्र तरीके से मिलते हैं और आए दिन ही फैन उनके साथ पिक्चर्स डालकर इस बात का जिक्र करते रहते हैं.

03

ajith kumar mechanic-2024-05-c89fdd13be58a2793893defb0dbbe886

क्या आप जानते हैं कि ‘थाला’ अजित कुमार (Ajith kumar career) ने 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद स्कूल छोड़ दिया था और इसके बाद उनके फैमिली फ्रेंड ने उन्हें एक छोटी सी नौकरी दिलवाई थी. यहां पर उन्होंने 6 महीने तक बतौर मेकैनिक काम किया और ट्रेनिंग ली. लेकिन, उनके पिता को उनका ये काम करना पसंद नहीं था तो तब अजीत ने फैमिली फ्रेंड की एक्सपोर्ट कंपनी ज्वॉइन कर ली थी. यहां पर उन्होंने खुद को एक बिजनेस डेवलपर के तौर पर ग्रो किया.

04

ajith kumar car racing-2024-05-12452c96dccd839bad76e7cf3590f180

अजीत के प्रति लोगों की दिवानगी उनके कई हुनर को लेकर है. अजीत कुमार एक्टर होने के साथ-साथ एथलीट कार रेसर (Ajith kumar car racer) भी हैं. उन्होंने साल 2004 में ब्रिटिश फॉर्म्यूला सीजन 3 में फॉर्म्यूला 2 रेसर के तौर पर भाग लिया और टॉप 3 में शामिल हुए थे. बताया जाता है कि एक रेस के दौरान वो बाल बाल बच गए थे और तब से अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रखने के साथ- साथ स्पीड को कंट्रोल करते हुए रेस लगाते हैं.

05

ajith kumar shooting-2024-05-edf3959193131f91ed90f83fa8a99709

अजीत कुमार को रेसिंग के अलावा शूटिंग का भी शौक रखते हैं और इसमें वे कई गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. वो कई बार स्टेट और नेशनल लेवल पर ये साबित भी कर चुके हैं. अजीत ने हर साल चेन्नई में हुई तमिलनाडु स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेते हैं और पिचले 2 सालों से वे लगातार गोल्ड मेडल्स अपने नाम कर रहे हैं. 2019 में भी उन्होंने शूटिंग में मेडल जीता था. अब तक वे शूटिंग में 6 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं.

06

ajith kumar movie-2024-05-4b0be953844ee8ebc12f7cbb715c471f

अजित कुमार आज जिस स्टारडम पर हैं, उसके पीछे उनकी अपनी मेहनत हैं और वे जो भी हैं सेल्फमेड हैं. वे जहां भी हाथ डालते हैं, सफल होते हैं. उन्होंने 1986 में अपनी पढ़ाई छोड़कर कार रेसिंग में करियर बना लिया था. उस वक्त तो उन्होंने खुद भी नहीं सोचा था कि वो एक रेसर से कभी साउथ स्टार बनेंगे और पर्दे पर रजनीकांत जैसे स्टार्स को टक्कर देंगे. बता दें कि अजीत ने बिना किसी गॉडफादर के सफलता हासिल की है.

07

ajith kumar flight licence-2024-05-199e2e5cce1f33d58297e147fb373bf6

आपको बता दें कि कार रेसिंग और शूटिंग के अलावा वे एक ट्रेंड पायलट भी हैं और फाइटर जेट उड़ाने में भी सक्षम है. उन्हें मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) ने अपना ‘हेलीकॉप्टर टेस्ट पायलट और यूएवी सिस्टम एडवाइजर’ नियुक्त किया था. अजीत को फ्लाइंग काफी पसंद है और जब भी उन्हें मौका मिलता है वे अक्सर चेन्नई के फ्लाइंग क्लब में प्रैक्टिस करते रहते हैं. वे पायलट लाइसेंस रखने वाले भारत के कुछ अभिनेताओं में से एक हैं. उन्हें एयरोमॉडलिंग और ड्रोन जैसे रिमोट-नियंत्रित वाहनों के संचालन का भी शौक है. बता दें कि अजित कुमार का विवेगम के शूटिंग स्थल पर ड्रोन चलाने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जब फिल्म शूटिंग के चरणों में थी.

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.