पेरेंट्स स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजते हैं. लेकिन पूर्वी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में कुछ ऐसा हुआ है, जिससे हर पेरेंट्स सन्न रह जाएगा. न्यू अशोक नगर के एक सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र बैग में किताबों के साथ चाकू लेकर स्कूल आ रहे थे. इतना ही नहीं, कक्षा में पढ़ाई के दौरान चाकू को हाथ में लहराकर मोबाइल से रील बना रहे थे. मामला जब वायरल हुआ तो पूरा मामला जानकर पुलिस भी शॉक्ड रह गई.
मामला तब खुला, जब एक स्टूडेंट ने क्लास में हथियार लहराते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जब पुलिस को इस बात की खबर लगी, तो आला अधिकारी भी सकते में आ गए. पुलिस अब पता लगा रही है कि इन छात्रों ने आखिर हथियार कहां से खरीदे. ये कब से स्कूल में हथियार लेकर आ रहे थे.
तीनों छात्रों की पहचान
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, तीनों छात्रों की पहचान कर ली गई है. ये तीनों गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू अशोक नगर में 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं. स्कूल ने फिलहाल इन्हें निकाल दिया है. जब इन्हें तलाशते हुए पुलिस इनके घर पहुंची, तो माता-पिता ने भी इनके कारनामे सुनकर माथा पीट लिया. हालांकि, उन्होंने भरोसा दिया कि बच्चे आगे ऐसा कुछ नहीं करेंगे. इसके बावजूद बच्चों को आगे की कार्रवाई के लिए सीडब्ल्यूसी में पेश किया जाएगा.
चेहरे पर कोई खौफ नहीं
जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें छात्र मुस्कुराते हुए हथियार लहराते हुए वीडियो बना रहे हैं. उनके चेहरे पर कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. छात्रों से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो पता चला कि वे दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर्स को ऐसा करते हुए देखते हैं, तो करने लगते हैं. उनके पास ये हथियार कहां से आए, इस बारे में फिलहाल उन्होंने कुछ नहीं बताया.
Tags: Bizarre news, Delhi Crime News, Delhi Gangster, Delhi latest news, Delhi School, Shocking news
FIRST PUBLISHED :
September 22, 2024, 21:13 IST