हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाहैंडराइटिंग से खुलेगा चिट्ठी और सलमान के घर फायरिंग का राज, मुंबई पुलिस ने अब मांगी ये इजाजत
हैंडराइटिंग से खुलेगा चिट्ठी और सलमान के घर फायरिंग का राज, मुंबई पुलिस ने अब मांगी ये इजाजत
Salman Khan Threat: सलमान खान के घर फायरिंग और सलीम खान को मिली धमकी मामले में पुलिस ने आरोपियों से हैंडराइटिंग सैंपल्स लेने की अनुमति मांगी. इस पर कोर्ट ने सैम्पल्स इकट्ठा करने का आदेश दे दिया है.
By : सूरज ओझा | Edited By: Pooja Kumari | Updated at : 06 Nov 2024 11:29 AM (IST)
सलमान के पिता को मिली धमकी पत्र में मुंबई पुलिस का नया खुलासा
Salman Khan Death Threat: मुंबई पुलिस को अब सलमान खान के घर पर फायरिंग और उनके पिता सलीम खान को धमकी देने के मामले में एक नया मोड़ मिला है. पुलिस को शक है कि 2022 में सलीम खान को मिली धमकी का पत्र उसी व्यक्ति ने लिखा होगा, जिसने सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी. जानकारी के मुताबिक अब तक इस मामले में आरोपी विकी गुप्ता, सागर पाल, मोहम्मद चौधरी और हरपाल हरदीप सिंह गिरफ्तार हो चुके हैं. इन आरोपियों से अब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उनकी हैंडराइटिंग सैम्पल्स इकट्ठा करने की अनुमति मांगी है ताकि सैंपल्स से उस धमकी भरे पत्र की हैंडराइटिंग को मिलाकर उसकी पहचान की जा सके.
पुलिस ने विशेष MCOCA कोर्ट में अर्जी दी थी जिसमें उन्होंने आरोपियों की हैंडराइटिंग सैंपल्स कलेक्ट करने की अनुमति मांगी थी. पुलिस का मानना है कि ये सैंपल्स इस मामले में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं और धमकी वाले पत्र में इस्तेमाल की गई हैंडराइटिंग से मेल खा सकते हैं. पुलिस का कहना है कि ये जांच काफी अहम है क्योंकि इससे उन्हें सलीम खान को धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने में मदद मिल सकती है.
2022 में मिली थी धमकी
साल 2022 में 5 जून को अभिनेता के पिता को एक बेंच पर धमकी पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और उनके बेटे सलमान खान को सिद्दू मूसेवाला की तरह जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस पत्र के बाद पुलिस ने तत्काल एफआईआर (FIR) दर्ज की थी, लेकिन अब तक पुलिस को इस मामले से संबंधित कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई थी. बताया जाता है कि धमकी मिलने के बाद से बॉलीवुड अभिनेता का पूरा परिवार दहशत में रहने लगा था.
कोर्ट ने दिए आरोपियों के सैंपल्स इकट्ठा करने का आदेश
हालांकि पुलिस को इस मामले में अब तक किसी भी तरह की सफलता नहीं मिली है, लेकिन अब कोर्ट ने आरोपियों से हैंडराइटिंग सैम्पल्स इकट्ठा करने का आदेश दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस नई पहल से पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: क्या कुंभ में नहीं लगेगी मुसलमानों की दुकान? शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने क्या जवाब दिया
Published at : 06 Nov 2024 11:29 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
अमेरिकी चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर, चुपके से US ने मिडिल ईस्ट में परमाणु हमला करने वाले बॉम्बर किए तैनात
शारदा सिन्हा के छठ गीत पर अमेरिका में किसने बजाई बांसुरी, सुनकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहेगा इंटरनेशनल क्रिकेट में 991 विकेट लेने वाला गेंदबाज?
ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन का बचाव करने पर ट्रोल हुईं सिमी ग्रेवाल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रियदर्शी रंजन, सामाजिक चिंतक