नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे पावरफुल बाइक हीरो मैवरिक 440 का थंडरव्हील्स स्पेशल एडिशन रिवील कर दिया है। कंपनी ने बाइक को कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया है। इसके अलावा बाइक के फीचर और स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
हीरो ने मैवरिक के स्पेशल एडिशन को सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड थम्सअप के साथ पार्टनरशिप कर पेश किया है। इसमें ग्राहक थम्सअप की बॉटल पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर हीरो मैवरिक थंडरव्हील एडिशन जीत सकते हैं।
मैवरिक 440 स्पेशल एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। रोडस्टर बाइक 35 कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आती है और इसके रेगुलर मॉडल की कीमत 1.99 लाख रुपए से 2.24 लाख रुपए के बीच है। हीरो मेवरिक 440 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, हार्ले डेविडसन X440, जावा 350 और होंडा CB350 जैसी बाइकों से होगा।
हीरो मैवरिक थंडरव्हील्स एडिशन में नया क्या? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में रोडस्टर बाइक रेड और डार्क ब्लू कलर कॉम्बिनेशन के साथ डुअल टोन शेड में नजर आ रही है। ये कलर कॉम्बिनेशन थम्सअप के लोगो और ब्रांडिंग में इस्तेमाल किए गए कलर जैसा है। इसमें फ्रंट फेंडर को ब्लू फिनिश दिया गया है और फ्रंट फोर्क के पास का हिस्सा रेड कलर का है। हेडलाइट सेक्शन में भी थोड़ा बदलाव किया गया है, अब इसमें फ्लाईस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, स्टॉक रियर व्यू मिरर को बार-एंड मिरर से बदल दिया गया है।
बाइक का टैंक भी डार्क ब्लू कलर में दिया गया है, लेकिन मैवरिक 440 की बैजिंग में मैटेलिक ग्रे और रेड कलर की फिनिश दी गई है। इसमें ग्रे कलर का इस्तेमाल ऊपरी आधे हिस्से के लिए और लाल कलर का इस्तेमाल निचले हिस्से के लिए किया गया है। टैंक एक्सटेंशन रेड कलर के हैं और इसमें ‘थंडरव्हील्स’ ग्राफिक भी मिलेगा। वहीं, इंजन क्रैंककेस को गोल्डन फिनिश दी गई है। इससे स्पेशल एडिशन रेगुलर मॉडल से काफी अलग नजर आ रहा है, जो ब्लैक कलर में आता है। इसके अलावा टेल सेक्शन टैंक की तरह डार्क ब्लू कलर में है।
हीरो मेवरिक 440 : डिजाइन मेवरिक को हार्ले डेविडसन X440 के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, लेकिन इसके लुक और डिजाइन अलग हैं। रोडस्टर स्टाइल वाली बाइक रेट्रो थीम के साथ मॉडर्न टच से लैस है। इसके फ्रंट में ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैंप दिया गया है।
बाइक में ट्यूबलर स्टाइल हेंडल बार, सिंगल पीस सीट, कर्वड फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी टैंक श्राउड मिलता हैं। शार्प लुक्स वाला एग्जॉस्ट बाइक को काफी दमदार दिखाता है। इसके अलावा रियर में LED टेललाइट्स के साथ एक स्टब्बी टेल सेक्शन मिलता है और इसमें स्कूप-आउट, सिंगल-पीस सीट सेटअप दिया गया है।
हीरो मेवरिक 440: परफॉर्मेंस हीरो मैवरिक हार्ले डेविडसन X440 वाले इंजन के साथ आती है। यह 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन 27HP की पावर और 36Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है।
हीरो मेवरिक 440: फीचर्स बाइक में LED इंडिकेटर्स के साथ फुल LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD डिस्प्ले जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। इसका नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल एकदम क्लीन है और इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रेंज और माइलेज इंडिकेटर और साइड स्टैंड अलर्ट से जुड़ी जानकारी मिलती है। हीरो मेवरिक बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 35 फीचर्स मिलते हैं। इनमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड SMS अलर्ट, डिजिटल क्लॉक, एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल (ETA), डिस्टेंस और फोन बैटरी इंडिकेटर आदि शामिल हैं।