UP News: अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से दावा किया गया है कि दोनो युवकों ने तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाया है. इस मामले में सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
By : लक्ष्मीकांत शर्मा, आगरा | Edited By: Ankul | Updated at : 03 Aug 2024 03:56 PM (IST)
ताज महल में युवक ने चढ़ाया गंगाजल
Source : लक्ष्मीकांत शर्मा
Agra News: आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध इमारत ताज महल में हिंदूवादी संगठन के दो युवकों ने गंगा जल चढ़ाया है. हिंदूवादी युवक पानी की बोतल में गंगाजल भरकर ले कर गए थे और ताजमहल के अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया. ताजमहल के अंदर पहुंचे दोनो युवकों ने बोतल में भरा हुआ गंगाजल पहले दिखाते हुए चले फिर ताजमहल के अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से दावा किया गया है कि दोनों युवकों ने तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाया है, एक लीटर की बोतल में गंगाजल लेकर आए और ताजमहल में चढ़ाया गया क्योंकि ये तेजोमहालय शिव मंदिर है. गंगाजल लेकर ताजमहल के अंदर पहुंचे दोनो युवकों ने पहले पूरा वीडियो बनाया, एक युवक बोतल को कंधे पर रख कर चल रहा है जिसमे गंगाजल होने का दावा किया जा रहा है. दोनों युवक चलते चलते आगे बढ़ते गए और मुख्य मकबरे तक पहुंच गए और तहखाने के पास खड़े होकर बोतल में से गंगाजल चढ़ाया.
कुछ दिन पहले कांवड़ लेकर आई थी महिला
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि तहखाने के पास खड़े होकर युवक बोतल में जल डाल रहे है जिसके बाद सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. सीआईएसएफ ने दोनो युवकों को पकड़ कर थाना ताजगंज पुलिस को सौंप दिया. अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह जलाभिषेक है और ये तेजोमहालय शिव मंदिर है. श्रावण माह में हिंदुवादियो कई बार ताजमहल के अंदर जलाभिषेक करने की मांग की थी. कुछ दिन पूर्व भी एक महिला कबाड़ लेकर ताजमहल पर पहुंच गई थी और जलाभिषेक करने की जिद करने लगी थी जिस पर पुलिस बल ने महिला को रोक दिया था.
ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ाए जाने का दावा किया जा रहा है और अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर दावा किया जा रहा है कि यह डाक कांवड़ है जिसे सोरो से लेकर आए है और तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाया गया है. हिंदूवादी संगठन लगातार ताजमहल के तेजो महालय होने का दावा करते है और कई मौके आए है जब ताजमहल के अंदर धार्मिक गतिविधि होने का दावा किया गया है.
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता वीरेश और श्याम सोरों से कबाड़ लेकर आए और तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाया गया , गंगाजल चढ़ाना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, इससे पहले हमारे संगठन की मीना राठौर कबाड़ लेकर पहुंची थी और उन्हें रोक दिया गया, अब हमने तेजो महालय में गंगाजल चढ़ा कर अपने दावे को सिद्ध किया है.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर में सांप के काटने महिला की मौत, सदमे में पति ने भी तोड़ा दम
Published at : 03 Aug 2024 03:56 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
इंश्योरेंस कंपनियों को केरल लैंडस्लाइड पीड़ितों तक राहत पहुंचाने के निर्देश, तेजी से करना होगा क्लेम सेटलमेंट
राज ठाकरे के बाद अब शरद पवार ने की CM एकनाथ शिंदे से मुलाकात, क्या है मुद्दा?
तीसरा मेडल जीतने से चूकने के बाद मनु भाकर बोलीं- मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन…
वायनाड में ‘मर्फी’ और ‘माया’ इंसानों को भी दे रहे मात, जहां फेल हुई रेस्क्यू टीम वहां अकेले 10 शवों को खोज निकाला
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
ABPLIVE