हिंदू महासभा के कार्यकर्ता कांग्रेस विधायक बाबू जड़ेल का पुतला जलाकर चप्पल मारते हुए
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ अब लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के नेता और कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर के दौलतगंज में शिव जी के मंदिर के बाहर बाबू जड़ेल का पुतला जलाया। विधायक जंडेल के पुतले को
.
दरअसल, श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक विवादित वीडियो सामने आया है। जिसमें वह भगवान शिव का नाम लेकर अपशब्द कहते सुनाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल नशे में दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश भर में विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और पुतले दहन किए जा रहे हैं।
हिंदू महासभा ने कहा- माफी नहीं मांगी तो प्रदर्शन जारी रखेंगे
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा है कि बाबू जड़ेल के द्वारा भगवान शिव का अपमान किया गया है, हम उसकी निंदा करते हैं, जंडेल पश्चाताप करें, नहीं तो उनके खिलाफ चरणबाद बड़ा आंदोलन हर रोज हिंदू महासभा करेगा।
सफाई दी- भोलेनाथ मेरे आराध्य, काट-छांटकर जारी किया वीडियो
मामले पर सफाई देते हुए विधायक बाबू जंडेल ने कहा- भोलेनाथ मेरे भी आराध्य हैं। मैं भगवान भोलेनाथ को पूजता हूं। इस तरह की बात कहना तो दूर, मैं सोच भी नहीं सकता। मैंने तो सिर्फ यह कहा था कि सिर्फ भोलेनाथ ऐसे भगवान हैं, जिनका लिंग पूजा जाता है।
वीडियो काट-छांट करके रामनिवास रावत के लोगों ने मुझे बदनाम करने के लिए वायरल किया है। वह वीडियो रक्षाबंधन के टाइम का है। मेरी कलाई पर राखी बंधी हुई है।
यह खबर भी पढ़ें…