होमन्यूज़इंडिया‘हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे कहने वालों से संतों ने की अपील तो…’ बंगाल में ममता बनर्जी पर PM मोदी ने यूं बोला हमला
Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की बारासात लोकसभा सीट पर चुनाव से पहले पीएम मोदी ने जनसभा की. यहां पर पीएम मोदी ने दावा किया कि राजनीति के कारण टीएमसी ने सीएए के खिलाफ झूठ फैलाया है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 28 May 2024 06:12 PM (IST)
पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बारासात में रैली को संबोधित कर रहें. ( Image Source :PTI )
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण से पहले पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार (28 मई) को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी ने बारासात में टीएमसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हाल ही में एक टीएमसी विधायक ने कहा था कि हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे. इस पर बंगाल के साधुओं ने विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया टीएमसी अपनी गलती सुधारे, लेकिन टीएमसी ने रामकृष्ण मिशन, इस्कॉन, भारत सेवाश्रम संघ जैसे महान संस्थानों के संतों को अपमानित करना शुरू कर दिया.
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सच्चाई को बर्दाश्त नहीं कर सकती. जो भी टीएमसी की सच्चाई सामने लाने की कोशिश करता है, उसे टीएमसी द्वारा निशाना बनाया जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि यह उनके वोट बैंक को खुश करने और ‘वोट जिहाद’ को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.
TMC नेताओं के पास से मिले एक-एक रुपए का हिसाब होगा- PM मोदी
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं, पीएम ने कहा कि एक-एक रुपए का हिसाब होगा. उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 17,000 करोड़ रुपए मैं उन लोगों को लौटा चुका हूं, जिनसे पैसा लूटा गया था. पीएम मोदी ने आगे कहा कि बंगाल में भी आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले उनके लिए मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं.
#WATCH | Barasat, West Bengal: PM Modi says, “TMC can’t tolerate truth. Whoever tries to bring out TMC’s truth is targeted by the TMC. A TMC MLA said, “Hinduon ko Bhagirathi mein baha denge.” Sadhus of Bengal humbly requested the TMC to rectify their mistake. But TMC started… pic.twitter.com/8lLbqMlQCi
— ANI (@ANI) May 28, 2024
बंगाल आकर देखो आपकी बोलती बंद हो जाएगी- PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश में संविधान… संविधान… संविधान… तानाशाही…तानाशाही…तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात यहां बंगाल में आकर देखो कि यहां पर क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि आपकी बोलती बंद हो जाएगी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि 10 साल पहले जब आपने मुझे मौका दिया था, तो मैंने देश को एक गारंटी दी थी, न खाऊंगा, न खाने दूंगा. अब, मोदी देश को एक और गारंटी दे रहा है, खासकर पश्चिम बंगाल को. मोदी की गारंटी – जिसने खाया है, उसे बाहर निकालूंगा और जिसका खाया है उसको मैं लौटाऊंगा.
TMC ने CAA के खिलाफ झूठ फैलाया
टीएमसी पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के कारण टीएमसी ने सीएए के खिलाफ झूठ फैलाया है. उन्होंने कहा कि लेकिन आज पूरा देश देख रहा है कि सैकड़ों शरणार्थियों को नागरिकता मिल गई है. ये नागरिकता देश का संविधान दे रहा है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं आपको एक और गारंटी दूंगा कि टीएमसी तो क्या, दुनिया की कोई भी ताकत सीएए लागू होने से नहीं रोक सकती.
Published at : 28 May 2024 05:40 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
AAP नेता आतिशी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, केजरीवाल भी हैं आरोपी, जानें मामला
राजस्थान में चढ़ा सियासी पारा, रिछपाल मिर्धा बोले, ‘कांग्रेस छोड़ने की वजह सिर्फ अशोक गहलोत हैं’
फाइनल वॉर से पहले वाराणसी में रातभर रुकेंगे पीएम मोदी, जानें क्या करने वाले हैं वहां
ओवरईटिंग से लेकर नशा करने तक, डिप्रेशन को बढ़ा सकती हैं ये 5 आदतें, भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
एबीपी लाइव