हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाहादसों ने लगाया ध्रुव हेलीकॉप्टर्स की उड़ान पर ब्रेक! गुजरात क्रैश की जांच रिपोर्ट के बाद होगा फैसला
हादसों ने लगाया ध्रुव हेलीकॉप्टर्स की उड़ान पर ब्रेक! गुजरात क्रैश की जांच रिपोर्ट के बाद होगा फैसला
Dhruv Helicopter Crush Case: घटना वाले दिन इसने 90 मिनट की उड़ान पूरी की थी. जब ये हेलीकॉप्टर 200 फीट की ऊंचाई पर था तभी इसने नियंत्रण खो दिया.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 11 Jan 2025 09:02 PM (IST)
दुर्घटना का शिकार हुआ ध्रुव हेलीकॉप्टर (फाइल फोटो)
Dhruv Helicopter Crash Case: गुजरात के पोरबंदर में बीते रविवार (05 जनवरी, 2025) को एक ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें 2 पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी. फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है और हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है. इन सब के बीच हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) ने ध्रुव (एएलएच) के सभी पायलटों से कहा है कि इन हेलीकॉप्टरों की उड़ान तब तक स्थगित रखनी है, जब तक पोरबंदर में हुई दुर्घटना के मूल कारण का पता नहीं चलता.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी का कहना है कि हेलिकॉप्टर के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) से मिले आंकड़ों के शुरुआती विश्लेषण से पता चला है कि दुर्घटना से तीन-चार सेकंड पहले पायलटों ने नियंत्रण खो दिया था. ध्रुव कम वजन और दो इंजन वाला भारत में बना हेलीकॉप्टर है और गुजरात में हादसे का शिकार हुआ ध्रुव तटरक्षक बल का था.
‘छिपानी नहीं चाहिए समस्याएं’
एक अन्य अधिकारी ने कहा, “हाल के महीनों में एएलएच में बिजली की कमी और गियर बॉक्स की विफलता के कुछ मामले भी सामने आए हैं.” वहीं, एक अनुभवी हेलीकॉप्टर पायलट ने कहा, “सशस्त्र बलों के सबसे महत्वपूर्ण एएलएच को अक्सर रोका जाता है. इससे संचालन पर प्रभाव पड़ता है.” उन्होंने आगे कहा, “अब किसी भी बात को छिपाया नहीं जाना चाहिए. एचएएल को सभी समस्याओं का समाधान करना चाहिए.”
200 फीट की ऊंचाई पर खो बैठा कंट्रोल
5.5 टन के एएलएच मार्क-III को जून 2021 में एचएएल से लिया गया था. घटना वाले दिन इसने 90 मिनट की उड़ान पूरी की थी. जब ये हेलीकॉप्टर 200 फीट की ऊंचाई पर था तभी इसने नियंत्रण खो दिया और पायलटों के इनपुट का जवाब नहीं मिल पाया. इसके बाद ये जमीन पर गिर गया और आग लग गई.
इस घटना में 2 पायलट कमांडेंट सौरभ और डिप्टी कमांडेंट एस के यादव और एयर क्रू डाइवर मनोज प्रधान नाविक की मौत हो गई. इससे पहले पिछले साल सितंबर में भी एएचएल अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और दो पायलट और एक एयरक्रू डाइवर की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें: Helicopter Crash: पोरबंदर एयपोर्ट पर बड़ा हादसा! कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन लोगों की मौत
Published at : 11 Jan 2025 09:02 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘तमिलनाडु के विकास को पचा नहीं पा रहे’, सीएम एमके स्टालिन का गवर्नर आरएन रवि पर निशाना
‘महाकुंभ में रोजी-रोटी कमाने जाते हैं गरीब’, मुस्लिमों की एंट्री पर बोले AIMIM नेता इम्तियाज जलील
ऑफ शोल्डर टॉप से डीपनेक ड्रेस तक में छाईं राशा थडानी, देखें तस्वीरें
इंग्लैंड के खिलाफ नए रोल में नजर आएंगे अक्षर, भारत ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक